Borrowed Features of constitution of India

भारतीय संविधान के स्रोत | Source of Indian Constitution

India Polity

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत

Borrowed Features of constitution

भारत शासन अधिनियम,1935 से

भारतीय संविधान के कई विदेशी स्रोत है, लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय शासन अधिनियम,1935 का है। संविधान निर्माण के समय कुल 395 अनुच्छेदों में से 250 अनुच्छेद भारत शासन अधिनियम,1935 से लिए गए हैं। इस अधिनियम से लिए गए कुछ मुख्य बातें: –

🐊 संघीय तंत्र (Federal Scheme)

🐊 राज्यपाल का कार्यालय (Office Of Governor)

🐊 न्यायपालिका (Judiciary)

🐊 लोक सेवा आयोग (Public Service Commission)

🐊 आपातकालीन उपबंध ( Emergency Provisions)

🐊 प्रशासनिक विवरण (Administrative Details)

Note:- भारत शासन अधिनियम 1935 के अलावे भारत के संविधान के स्रोत निम्नलिखित 10 देश है।

ट्रिक :- अकबर आज आजाद

अ- अमेरिका

क – कनाडा

ब – ब्रिटेन

र – रूस

आ- आयरलैंड

ज -जर्मनी

आ – ऑस्ट्रेलिया

जा – जापान

द – दक्षिण अफ्रीका

ब्रिटेन संविधान से

🐊 संसदीय शासन व्यवस्था (Parliamentary System)

🐊 द्विसदनवाद (Bi-Cameralism)

🐊 मंत्रिमंडल प्रणाली (Cabinet System)

🐊 संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privilege)

🐊 विधि का शासन (Rule Of Law)

🐊 कानून के समक्ष समानता (Equality Before Law)

🐊 विधि निर्माण प्रक्रिया (Law Making Procedure)

🐊 विधायी प्रक्रिया (Legislative Procedure)

🐊 एकल नागरिकता (Single Citizenship)

🐊 परमाधिकार लेख (Prerogative Writ)

🐊 लोकसभा का अध्यक्ष (Speaker In Loksabha)

🐊 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General)

संयुक्त राज्य अमेरिका संविधान से

🐊 मूल अधिकार (Fundamental Right)

🐊 न्यायपालिका की स्वतंत्रता (Independence of Judiciary)

🐊 न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धांत (Theory of judicial review)

🐊 उपराष्ट्रपति का पद (Vice President)

🐊 उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का पद से हटाया जाना (Removal of Judges of High Court & Supreme Court)

🐊 राष्ट्रपति पर महाभियोग (Impeachment Of President)

🐊 कानून की सुरक्षा (Equal Protection Of Law)

🐊 संविधान की सर्वोच्चता (Supremacy Of Constitution)

🐊 वित्तीय आपात (Financial Emergency)

🐊 Provision Of States

🐊 प्रस्तावना (Preamble)

आयरलैंड संविधान से

Trick: END

🐊 राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति ( Election Process Of President)

🐊 राज्यसभा के लिए सदस्यों का नामांकन (Nomination Of Members to Rajya Sabha)

🐊 नीति निर्देशक तत्व (Directive Principle Of States)

कनाडा संविधान से

🐊 सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था (Federation With a Strong Centre) Or संघ एवं राज्य के बीच शक्ति का विभाजन (Distribution of power between centre and State)

🐊 अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना (Residuary Power With Centre)

🐊 केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति (Appointment Of Governor By The Centre)

🐊 उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन (Advisory Jurisdiction Of Supereme Court)

ऑस्ट्रेलिया संविधान से

🐊 समवर्ती सूची (Concurrent List)

🐊 व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता (Freedom Of Trade Commerce and Intercourse)

🐊 संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (Joint Sitting Of Two Houses) (Art-108)

🐊 प्रस्तावना की भाषा (Language of Preamble)

🐊 केंद्र और राज्य के बीच संबंध (Relation Between Centre & State)

जर्मनी के वाइमर संविधान से

🐊 आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन (Suspension of fundamental rights during emergency)

सोवियत संघ का संविधान

🐊 मूल कर्तव्य (Fundamental Duty)

🐊 प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श {रूस की क्रांति से}

🐊 पंचवर्षीय योजना (Five Year Plan)

फ्रांस के संविधान से

🐊 गणतंत्रात्मक शासन (Republic)

🐊 लिखित संविधान की अवधारणा (Wriiten Constitution)

🐊 प्रस्तावना में स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व के आदर्श (Liberty Equality & Fraternity in our Preamble) (फ्रांस की क्रांति से)

दक्षिण अफ्रीका संविधान से

🐊 संविधान में संशोधन की प्रक्रिया (procedure of Constitution Amendment)

🐊 राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन (Election of Rajyasabha members)

जापान के संविधान से

🐊 विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया (Concept Of “Procedure established by law”)

Borrowed Features of constitution

Booker Prize Tricks

http://Prize Related GK: https://www.youtube.com/playlist?list=PLSF8seFetg1kyrDaY_hwcuf4mgDIUGrvV

1 thought on “भारतीय संविधान के स्रोत | Source of Indian Constitution

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *