Rivers Originates From Aravali

अरावली से निकलने वाली नदियां | Rivers Originates From Aravali

India Geography

अरावली से निकलने वाली नदियां

Rivers Originates From Aravali

अरावली की पहाड़ से निकलने वाली प्रमुख नदियां है:- लूनी नदी, बनास नदी, बेडच, सुकड़ी, कोठरी, खारी और साबरमती नदी।

The main rivers originating from the Aravalli mountains are:- Luni River, Banas River, Bedach, Sukdi, Kothri, Khari and Sabarmati River.

लूनी नदी (Luni River)

यह राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है जिसकी कुल लंबाई 495 Km है। यह नदी सांभर झील से होकर गुजरती है। लूनी नदी का उद्गम अजमेर जिला में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) से होती है। यह नदी गुजरात के कच्छ के रन में दलदली क्षेत्र में विलीन हो जाती है। इस नदी का प्रवाह क्षेत्र राजस्थान और गुजरात में है। थार मरुस्थल को पार करने वाली यह एकमात्र नदी है। प्रारंभ में यह नदी सागरमती नाम से गुजरती है। एक अन्य नदी सरसूती पुष्कर झील से आती हुई गोविंदगढ़ में मिल जाती है तब इन दोनों नदियों की संयुक्त धाराओं को लूनी नदी कहा जाता है। यह नदी राजस्थान के बालतोरा के बाद खारी हो जाती है इससे पहले तक इस नदी का जल लिख होता है।

लूनी की सहायक नदियां – जोवाई, सुकड़ी, मिठड़ी, जोजड़ी, गुहिया और बंडी इसकी प्रमुख सहायक नदियां है।

लूनी नदी के अन्य नाम – इस नदी को लवणवती या Salt River के नाम से भी जाना जाता है। इसे मरुस्थल की गंगा तथा पश्चिम राजस्थान की गंगा कहा जाता है। इस नदी को आधी मीठी आदि खारी नदी भी कहा जाता है।

Note:- लूनी, पश्चिम बनास, सरसूती तथा रूपेन ये 4 नदियां कच्छ के रण में जाकर विलीन हो जाती है।

बनास नदी (Banas River)

यह नदी सिर्फ राजस्थान राज्य में बहती है। इसका उद्गम राजसमंद जिला स्थित कुंभलगढ़ (खामनेर की पहाड़ी) से हुआ है। यह स्थान अरावली पर्वत श्रेणी पर स्थित है। यह नदी राजस्थान के रामेश्वरम गांव (सवाई माधोपुर जिला) में चंबल नदी से मिल जाती है। इस नदी की सहायक नदी बेड़च, कोठारी, मानसी, खारी और मोरेल नदी है।

Banas River – This river flows only in the state of Rajasthan. It originates from Kumbhalgarh (Khamner hill) located in Rajsamand district. This place is situated on the Aravalli mountain range. This river joins Chambal river in Rameshwaram village (Sawai Madhopur district) of Rajasthan. The tributaries of this river are Bedach, Kothari, Mansi, Khari and Morel rivers.

साबरमती नदी (Sabarmati River)

यह नदी राजस्थान के उदयपुर जिला में अरावली पर्वत के धेबार झील से निकलकर खंभात की खाड़ी में गिरती है। इसकी कुल लंबाई 371 किलोमीटर है जो राजस्थान और गुजरात राज्य से होकर गुजरती है। इस नदी का मुख्य प्रवाह गुजरात राज्य में है। अहमदाबाद और गांधीनगर शहर इसी नदी के गोद में है। प्रारंभ में यह नदी वाकल नदी के नाम से जानी जाती है। जब इस नदी में दो जलधराएं साबर और हाथमति आकर मिलती है तब इसका नाम साबरमती होता है। वाकल नदी, सेई नदी, हरनाव नदी, हाथमति नदी, वात्रक नदी, मधुमति नदी इस की सहायक नदियां है।

बेड़च नदी – यह जयपुर के गोगुंदा पहाड़ी से निकलती है। इसे आयड नदी के नाम से जाना जाता है।

सुकड़ी नदी – सोजत की पहाड़ी (पाली) से निकलती है।

कोठरी नदी – दिवेर की पहाड़ी (राजसमंद) से निकलती है।

खारी नदी – बिजरावल की पहाड़ी (राजसमंद) से निकलती है।

Rivers Originates From Aravali

My New Youtube Channel

https://youtu.be/tkthkcuRoTU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *