सुपर कम्प्यूटर
Supercomputers Of India
Supercomputer सबसे तेज और ज्यादा महंगा कंप्यूटर है। लगभग सारे Modern Supercomputer में Linux Operating system का प्रयोग किया जाता है। यह सबसे ज्यादा Secure ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है। Supercomputer का स्पीड FLOPS (Floating-Point Operation Per Second) में मापा जाता है।
First Supercomputer
विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया जिसका नाम CDC-6600 था। लेकिन विश्व का पहला सफल सुपर कंप्यूटर Cray-1 है। Cray-1 के आविष्कारक Seymour Cray को सुपर कंप्यूटर का पिता कहा जाता है। दुनिया का सबसे fastest Supercomputer “Fujaku” है जिसे जापान के Fujitsu Company ने बनाया है। इसका speed 442 petaflops है।
2nd fastest Supercomputer – United State की “Summit” विश्व की दूसरी सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है। जिसे आईबीएम कंपनी ने बनाया है।
3rd fastest Supercomputer – United State की “Sierra” विश्व की तीसरी सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है। जिसे आईबीएम कंपनी ने बनाया है।
4th fastest Supercomputer – China की “Sunway Taihulight” विश्व की चौथी सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है। जिसे NRCPC कंपनी ने बनाया है।
Supercomputers Of India
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर “परम शिवाय (PARAM 8000)” है। इसे विजय पांडुरंग भाटकर ने 1991 में बनाया है। इ से भारतीय सुपर कंप्यूटर का पिता कहा जाता है। भारत का Fastest Supercomputer “परम सिद्धि AI” है। यह C-DAC पुणे द्वारा बनाया गया है तथा इसे C-DAC (Centre for Development Of Advanced Computing), पुणे में ही रखा गया है। विश्व के 500 Fastest सुपरकंप्यूटर में से इस कंप्यूटर का Rank 62 है। इसकी speed 5.267 petaflops है। 500 Fastest Supercomputer में से भारत के प्रत्यूष और मिहिर का rank क्रमशः 77 और 144 है।
PARAM – इस Series के Supercomputer PARAM 8600, PARAM 9900, PARAM 10000, PARAM Padma, PARAM Yuva-1, PARAM Yuva-2, PARAM Kanchenjunga, PARAM Ishan
Pratyush – इसे 2018 में IITM (Indian Institute Of Tropical Meteorology), Pune द्वारा बनाया गया।
Mihir – यह National Centre for Medium Range Weather Forecast, NOIDA द्वारा बनाया गया।
SAGA -20- Supercomputer for Aerospace with GPU-20 यह ISRO द्वारा बनाया गया Supercomputer है।
EKA – TATA Institute Of Fundamental Research, Mumbai द्वारा बनाया गया Supercomputer.
Note:- Dhruv Series & PACE (Processor for Aerodynamic Computations & Evaluation) Series Supercomputer DRDO द्वारा बनाया गया है। PACE Supercomputer ANURAG ( Advanced Numerical Research & Analysis Group) Hyderabad द्वारा विकसित किया गया है।
ANUPAM Series का Supercomputer BARC, Trombay द्वारा विकसित किया गया है।
National Supecomputing Mission
Supercomputers को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने 2015 में नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन की शुरुआत की है। यह मिशन 7 साल के लिए अर्थात 2022 तक चलाने का योजना है। इसके लिए 4500 करोड़ का बजट निर्धारित है। इस मिशन के अंतर्गत 70 से अधिक High Performance वाले सुपर कंप्यूटरों के माध्यम से एक बड़ा “सुपरकंप्यूटिंग ग्रीड” स्थापित करना है तथा देश भर के राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों और R & D संस्थाओं को सशक्त बनाने की परिकल्पना है। 70 में से 3 Supercomputer 3 Petaflops के होंगे। इस मिशन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा C-DAC पुणे, और IISC (Indian Institute Of Science) बेंगलुरू के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है।
इस मिशन के तहत निम्न Supercomputer Installed हो चुके है।
PARAM Shivay – IIT BHU Banaras
PARAM Shakti – IIT Kharagpur
PARAM Brahma – IISER, Pune
PARAM Sanganak – IIT Kanpur
PARAM Seva – IIT, Hydranad
PARAM Yukti – JNCASR, Bangaluru
PARAM Smriti – Navi Mumbai
PARAM Utkarsh – C -DAC Banglore
PARAM Siddhi – C -DAC Pune
PARAM Pravega – IISC, Banglore
PARAM Ganga – IIT Roorkee
PARAM Porul – NIT Trichy
PARAM Anant – IIT, Gandhinagar
PARAM Kamrup – IIT, Guwahati
Facts Related To Supercomputer
🔥 विश्व में सबसे ज्यादा सुपर कंप्यूटर चीन के पास है उसके बाद अमेरिका और जापान का स्थान आता है।
🔥 Supercomputer पहले UNIX OS में कार्य करते थे लेकिन अभी Linux OS में काम करता है। CENTOS, BULLX, Cray Linux जैसे OS का भी प्रयोग किया जाता है।
🔥 इसमें FORTRAN और C++ Language का प्रयोग किया जाता है।
🔥 इसका प्रयोग Weather Forecast, Mathmetical Modelling, Scienntific Research में मुख्य रूप से किया जाता है।
Email Concept For Competitive
Supercomputers Of India