Research Centres Of Jharkhand

Research Centres Of Jharkhand | झारखंड के शोध एवं अनुसंधान संस्थान

Educational Institution

झारखंड के शोध और अनुसंधान केंद्र

Research Centres Of Jharkhand

1.Central Institute Of Plastic Engineering & Technology, Ranchi

2. Bihar Institute Of Mining & Mine Serveying – इसकी स्थापना 1988 में हटिया (Ranchi) में की गई।

3. Dr Ramdayal Munda Tribal Welfare Research Institute – इस संस्थान की स्थापना 1953 में मोराबादी (Ranchi) में जनजातीय शोध एवं अनुसंधान संस्थान के नाम से की गई थी।

4.Indian Institute Of Agriculture Biotechnology- Ranchi

5.Indian Institute Of Natural Regins & Gums- यह झारखंड के राँची जिला के नामकुम में स्थित है। इसकी स्थापना 1925 में Indian Lac Research Institute के नाम से की गई थी।

6. Central Institute Of Mining & Fuel Research – इसका पुराना नाम Central Fuel Reasearch Of India था। यह धनबाद के जलगोड़ा में अवस्थित है। यह CSIR की एक प्रयोगशाला है। इसकी स्थापना 2007 में Central Mining Research Institute और Central Fuel Research Institutue को एकीकृत करके किया गया।

Note:- Central Mining Research Institute की स्थापना 1948 में तथा Central Fuel Research Institute की स्थापना 1946 में की गई थी।

7. Indian Agriculture Research Institute – इसकी स्थापना की शुरुआत 2015 में हज़ारीबाग के बरही में की गई। इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली विकसित करना है। इसके माध्यम से सरकार ने पूर्वी भारत में कृषि-क्रांति का लक्ष्य रखा है।

8. National Metallurgical Laboratory – इसकी स्थापना 1946 में जमशेदपुर में की गई।

9. ICAR Eastern Research Complex – Ranchi

10. Central Rainfed Upland Rice Research Station – इसकी स्थापना 1980 में हजारीबाग में की गई। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य भारत के उच्चभूमि वर्षाआश्रित क्षेत्र में चावल की कृषि का विकास करना है। भारत मे उच्चभूमि वर्षाआश्रित क्षेत्र पूर्वी भागो में पाया जाता है। ऐसे क्षेत्र भारत के 13.5% भाग में पाया जाता है।

11. Reasearch & Development Centre Of Iron & Steel – इसकी स्थापना 1972 में राँची में की गई थी।

12. Leprosy Disease Research Center – यह झारखंड के Ranchi में अवस्थित है। इसकी स्थापना 1976 में की गई।

13. Central Institute Of Psychiatry – इसकी स्थापना 1918 में RanchiEuropean Lunatic Asylum (पुराना नाम) के नाम से काँके (राँची) में की गई थी। 1922 में इस संस्थान।का नाम बदलकर European Mental Hospital कर दिया गया था। अभी इसका नाम Central Institute Of Psychiatry है।

14.Central Tasar Research & Training Institute – इसकी स्थापना Piska Nagdi (Ranchi) में 1964 में की गई थी।

15. Bindray institute of research study and action – Chaibasa (BIRSA)

16. Fishries Research Institute- Ranchi

17. National Oilseeds Research & Development Institute – मेदिनीनगर

18. Poultry Research & Development Institute – गिरीडीह

19. Soil Research Institute – हज़ारीबाग

20. Jharkhand Refractory & Research Development Centre – यह चिरकुंडा(धनबाद) में अवस्थित है।

21.गिलोय की प्रोसेसिंग रिसर्च सेंटर – रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में स्थापित गिलोय की प्रोसेसिंग और रिसर्च के लिए देश का पहला सेंटर स्थापित किया गया है।

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-1

https://youtu.be/0yjVDJs6UF8

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-2

https://youtu.be/1_4gu9szxX4

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-3

https://youtu.be/qD6kHQtx_UY

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-4

https://youtu.be/whqM9K_R0x4

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-5

https://youtu.be/Plr7dXjrx58

Research Centres Of Jharkhand Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *