Non-Cooperation Movement in Jharkhand

JPSC PT (Freedom Struggle 7) असहयोग आंदोलन में झारखंड | Non-Cooperation Movement Of Jharkhand

Freedom Struggle In JharkhandJharkhand GK

झारखंड में असहयोग आंदोलन

कलकत्ता अधिवेशन –सितंबर 1920 में कलकत्ता में काँग्रेस का विशेष अधिवेशन हुआ जहाँ असहयोग प्रस्ताव पारित किया गया। इस अधिवेशन की अध्यक्षता लाला लाजपत राय ने की थी। इस प्रस्ताव की पुष्टि 1920 के नागपुर के वार्षिक अधिवेशन में हुआ। कलकत्ता अधिवेशन में झारखंड के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन प्रतिनिधियों ने गाँधीजी से निवेदन किया कि वो छोटानागपुर को आजाद घोषित करें। इस पर गाँधी जी ने कहा था- कपास बोओ, चरखा चलाओ, छोटानागपुर आजाद हो जाएगा।

कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में भाग लेने गए पलामू के धनी सिंह खरवार पर असहयोग आंदोलन का बहुत प्रभाव पड़ा। कलकत्ता से वापस आते ही पलामू किला के अंदर आदिवासियों की एक सभा की। जिसमे निर्णय लिया गया कि जंगल को काट कर कपास की खेती की जाएगी। सभा के दूसरे दिन हजारों पेड़ काट डाले और कपास के लिए खेत बनाये गए। धनी सिंह खरवार को “पलामू का राजा” घोषित किया गया। धनी सिंह खरवार के नेतृत्व में आदिवासियों का एक जुलूस डाल्टेनगंज पहुँचा। इस जुलूस पर लाठी चार्ज की गई तथा भीड़ में घोड़ा दौड़ाकर भीड़ को छितर-बितर कर दिया गया।

नागपुर अधिवेशन –26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कोंग्रेस का वार्षिक अधिवेशन नागपुर में चला जिसकी अध्यक्षता विजय राघवाचारी ने किया। इस अधिवेशन में कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में पारित असहयोग प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया। असहयोग आंदोलन के तहत दो तरह के कार्यक्रम तय किये गए- सकारात्मक और नकारात्मक। सकारात्मक कार्यक्रम में राष्ट्रीय विद्यालय, राष्ट्रीय पंचायत, खादी आश्रम की स्थापना का लक्ष्य रखा गया। वहीं नकरात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत टैक्स न चुकाना, अंग्रेजी शिक्षा का बहिष्कार, न्यायालयों का बहिष्कार मद्य निषेध का प्रचार, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार आदि तय किया गया।

बिहार स्टूडेंट काँग्रेस –असहयोग आंदोलन के दौरान झारखंड में बिहार स्टूडेंट कांफ्रेंस (बिहारी छात्र सम्मेलन) के दो अधिवेशन हुए।:-

15वाँ अधिवेशन –यह 10 October 1920 को डाल्टेनगंज में हुआ। इसकी अध्यक्षता सी एफ एन्ड्रूज ने किया। इस अधिवेशन में अंग्रेजो के साथ असहयोग करने का प्रस्ताव पास किया गया तथा विदेशी कपड़ो का विरोध और स्वदेशी अपनाने का व्रत लिया गया। इस अधिवेशन के तुरंत बाद राष्ट्रीय विद्यालय बनाये गए। जिसके प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी पाठक बनाये गए। यह राष्ट्रीय विद्यालय पूरे असहयोग आंदोलन के दौरान राष्ट्रवादी गतिविधियों का एक केंद्र रहा। हुसैनाबाद में राष्ट्रीय मध्य विद्यालय बनाया गया। कई गाँवो में राष्ट्रीय पंचायत की स्थापना की गई जहाँ लोग अपने झगड़े को खुद निबटाते थे।

16वाँ अधिवेशन –5-6 October 1921 में 16वाँ बिहारी स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस हज़ारीबाग में हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरला देवी ने की। बजरंग सहाय, के बी सहाय, राम नारायण सिंह जैसे नेताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिए।

राँची क्षेत्र में असहयोग आंदोलन

1 अगस्त 1920 में जब गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की तब राँची के हजारो विद्यार्थी और स्वयंसेवी आंदोलन में जुड़ गए। गुलाब तिवारी, नागरमल मोदी, स्वामी विश्वानन्द, रामटहल ब्रह्मचारी, मौलवी उस्मान ने अपने भाषण के द्वारा गाँधीजी के विचारों को जन-जन तक फैलाया। स्वामी विश्वानन्द मजदूर नेता थे जिसकी पकड़ कोयला खान मजदूरों पर अच्छी थी। वही मौलवी उस्मान अंजुमन इस्लामिया मदरसा के मौलवी थे। इनलोगो ने नशाबंदी, स्वदेशी प्रयोग का अभियान चलाया असहयोग आंदोलन का सर्वाधिक प्रभाव राँची में पड़ा। इसके कई मुख्य कारण थे:-

a) राँची के लोग गाँधीजी से परिचित थे क्योंकि गाँधी चंपारण सत्याग्रह के सिलसिले में 1917 में राँची आ चुके थे। राँची के लोग गाँधीजी जी से मिल चुके थे और उनके प्रभाव से प्रभावित थे। प्रसिद्ध गांधीवादी नेता गुलाब तिवारी ने इस क्षेत्र में गाँधीवादी विचारधारा का काफी प्रचार कर रखा था। राँची के लोग रौलेट एक्ट और जालियांवाला बाग घटना के समय सभा, जुलूस, शांतिमार्च, उपवास कर चुके थे पहले। इन बातों का राँची में असहयोग आंदोलन पर व्यापक प्रभाव पड़ा।

b) मौलाना कलाम आजाद 8 जुलाई 1916 से 17 दिसंबर 1919 तक राँची में रहे। इस दौरान राँची में जो हिन्दू-मुसलमान भाईचारा फैला वो लोगो मे अब तक कायम था।

c) सिद्धु भगत के नेतृत्व में ताना भगतो ने सक्रिय रूप से आंदोलन में भाग लिया। ताना भगत धीरे धीरे राँची क्षेत्र में असहयोग आंदोलन का आधार स्तंभ बन गए। जीतू भगत, तुरिया भगत ने लगानबंदी अभियान चलाया और अपनी सभाओं में स्वशासन की माँग करने लगे।

d) 1920 में राँची जिला काँग्रेस कमिटी का स्थापना किया गया। इस कमिटी ने लोगो को असहयोग आंदोलन के प्रति जागरूक किया।

e) इस आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का झारखंड दौरा हुआ और भाषण हुए। 1920-21 के दौरान खुद गाँधीजी झारखंड के राँची आये जिससे लोगो का उत्साह और बढ़ गया।

18-19 नवंबर 1921 को राँची में वार्षिक “पिंजरापोल समारोह” हुआ। इस समारोह में कलकत्ता के नेता से पद्मराज जैन, भोलानाथ वर्मन और मौलवी जकारिया आये। शहर में हड़ताल होने के बावजूद सैकड़ो लोग इनके स्वागत को आये थे। ये लोग राँची में सभा करने के बाद 20 नवम्बर को लोहारदग्गा में भी सभा किये।

21 मार्च 1921 को राजेन्द्र प्रसाद ने राँची का दौरा किया और एक बड़ी असहयोग सभा में भाषण दिया।

राँची और लोहारदग्गा में राष्ट्रीय स्कूल की स्थापना की गई। डोरंडा में पंचायत कचहरी की स्थापना की।

हज़ारीबाग में असहयोग आंदोलन

आन्दोलन के शुरू होते ही कई हज़ारीबाग सेंट कोलंबा कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने पढ़ाई छोड़ कर आंदोलन का साथ दिया। राम नारायण सिंह ने अपनी वकालत छोड़ दी और आंदोलन में पूरी तरह सक्रिय हो गए। के बी सहाय जो उस समय पटना से एम ए कर रहे थे, पढ़ाई बीच में छोड़कर आंदोलन में सक्रिय हो गए थे। बजरंग सहाय कलकत्ता से वकालत की पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने भी पढ़ाई बीच में छोड़ दी।

1920 में हज़ारीबाग जिला काँग्रेस कमिटी का स्थापना किया गया। इस कमिटी ने लोगो को असहयोग आंदोलन के प्रति जागरूक किया। 1921 में राजेेंद्र प्रसाद हज़ारीबाग आये और लोगो से असहयोग आंदोलन से जुड़ने की अपील की। मोतीलाल नेहरु ने असहयोग आंदोलन से लोगो को जोड़ने के लिए चतरा में एक सभा किये।

इस आंदोलन के दौरान हज़ारीबाग को अग्रणी नेतृत्व कृष्ण वल्लभ सहाय औऱ सरला देवी ने दिया। वही चतरा में राम नारायण सिंह और शालिग्राम सिंह ने आन्दोलन को फैलाया। गिरीडीह में इस आंदोलन का नेतृत्व बजरंग सहाय ने किया।

1921 में चतरा और हज़ारीबाग में राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना की गई।

ब्रिटिश सरकार ने के बी सहाय, सरला देवी, राम नारायण सिंह, त्रिवेणी सिंह, बजरंज सहाय, शालिग्राम सिंह को पहले हज़ारीबाग जेल में कैद रखा फिर भागलपुर जेल भेज दिया था। इन नेताओं के अलावा भोली सिंह, फूलन सिंह, शुभ नारायण लाल, जयराम साहू, चरण साहू, रामेश्वर चौबे ने हज़ारीबाग क्षेत्र में इस आंदोलन को फैलाया तथा जेल भेजे गए। 17 फरवरी 2022 को भागलपुर जेल में बंद शाहबाज अहमद के कुरान पढ़ते समय जेल अधीक्षक मेजर कूक ने कुरान को लात मार दी जिससे जेल में कैदियो ने आंदोलन किया था। रामनारायण सिंह के गवाही के बाद उसे निलंबित किया गया था।

संताल परगना में असहयोग आंदोलन

असहयोग आंदोलन का प्रभाव संताल परगना जिले में भी व्यापक रूप से पड़ा। पूरे संताल परगना जिले में नशाबंदी अभियान चलाया गया। नशाबंदी के कारण अंग्रेजों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ। नशाबंदी अभियान का सबसे ज्यादा प्रभाव राजमहल क्षेत्र में पड़ा। यहाँ राजमहल अनुमंडल के अनुमण्डल पदाधिकारी को खुद सशस्त्र बल प्रयोग करना पड़ा। महात्मा गाँधी ने जब संताल परगना का दौरा किया तो उसने बहुत खुशी जाहिर की कि यहाँ के संताल वर्ग ने शराब छोड़ दिया था।

संताल परगना में असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता जिया साहू, राम जानकी साहू, रामजस मारवाड़ी ने विदेशी वस्तुओं के खिलाफ आंदोलन चलाया और जेल भेजे गए। देवघर के विनोदानंद झा ने खादी के प्रति लोगो की जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने सर पे खादी के गट्ठर लेकर गाँव-गाँव घूमे। महात्मा गाँधी ने अपनी संताल परगना के यात्रा के दौरान संताल समाज की तारीफ किया कि संताल समुदाय के लोग खुद ही अपना कपड़ा बुन लेते है।

1921 में असहयोग आंदोलन को प्रोत्साहित करने के लिए संताल परगना की यात्रा की। वे पाकुड़ और दुमका गए। पाकुड़ में प्रशासन के द्वारा असहयोग आंदोलनकारियों पर किये गए दमनचक्र से वे बहुत स्तब्ध हुए। काँग्रेस के सभा मे भाग लेने, भाषण देने, कुछ विशेष क्षेत्रो में भ्रमण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रशासन ने काँग्रेस के कई दफ्तर में छापेमारी, तोड़-फोड़, आगजनी और तालाबंदी कर दिया था। इसपर एक रिपोर्ट प्रांतीय काँग्रेस कमिटी को भेजा। यहाँ दमनचक्र के कारण जब राजेन्द्र प्रसाद जब पाकुड़ पहुँचे तो कोई भी उसे लेने नही आया। सारी रात उन्होंने स्टेशन में गुजारी। सुबह स्थानीय लोगो को जमा करके असहयोग आंदोलन पर कार्यक्रम किये।

दुमका अनुमंडलमें गाँधी टोपी पहनने में प्रतिबंध लगा दिया गया था। वही देवघर में असहयोग आंदोलनकारियों का तीर्थयात्रियों की सेवा करने में प्रतिबंध लगा दिया गया था। जनता में भय बढ़ाने के लिए प्रमथ नाथ सिन्हा को हाथ मे हथकड़ी और कमर में रस्सी बाँध कर लाया गया था।

जामताड़ा के जे बी सी उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने 13 जनवरी 1921 को सरकारी विद्यालय का बहिष्कार किया। जामताड़ा के स्थानीय नेता दर्शनानंद ने नशाखोरी के खिलाफ आंदोलन चलाया तथा कई सभाएँ की।

देवघर के आर मित्रा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने युवा विनोदानंद झा और प्रफुल्ल चंद्र सेन के नेतृत्व में राष्ट्रीय विद्यालय की माँग की।

जनवरी 1922 में साहेबगंज के रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल किया जहाँ सशस्त्र बल का प्रयोग किया गया।

सिंहभूम में असहयोग आंदोलन

झारखंड में असहयोग आंदोलन का प्रभाव सिंहभूम में भी हुआ। असहयोग आंदोलन के दौरान जमशेदपुर का गोलमुरी मैदान सिंहभूम जिला का केंद्रबिंदु रहा। गोलमुरी मैदान में असहयोग आंदोलन के दौरान 5, 6, 8, और 9 फरवरी 2021 में जन-सभाएँ की गई। 5 फरवरी को बी जी साठे ने, 6 फरवरी को प्रभास चंद्र मित्र ने, 8 फरवरी के के भट्ट ने तथा 9 फ़रवरी को अब्दुल गनी ने इन सभाओं की अध्यक्षता की। इन चारों सभाओं में काठियावाड़ (गुजरात) के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी हरि शंकर व्यास ने भाषण दिए थे। इन सभाओं में बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा तथा एक टाऊन हॉल के लिए धन इकट्ठा किया गया था।

8 मार्च 1921 में फिर से गोलमुरी मैदान में जनसभा हुई, इस जनसभा में 15 मार्च 1921 को पूरा जमशेदपुर में हड़ताल रखने का निर्णय लिया गया।

जय राम मारवाड़ी, शिवराम मारवाड़ी ने चक्रधरपुर में शराबबन्दी अभियान को आगे बढ़ाया। चक्रधरपुर में राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना की गई थी। जून 1921 में बिहार के प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता मजहर-उल-हक चक्रधरपुर आये और जन-सभाएँ की।

नासिक के कांग्रेसी नेता हाजी अब्दुल्लाह ने चक्रधरपुर और चाईबासा का दौरा किये तथा असहयोग आंदोलन के प्रति लोगो को जागरूक किया। पूरी के प्रसिद्ध नेता अनंत मिश्रा ने असहयोग आंदोलन के सिलसिले में फरवरी 1922 को चाईबासा आये थे।

1921 में अहमदाबाद काँग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए गुरुचरण हो अपने साथियों के साथ गए।

पलामू में असहयोग आंदोलन

शेख साहब, जो पलामू निवासी थे, ने अपनी वकालत छोड़ दी और आंदोलन में पूरी तरह सक्रिय हो गए।

पलामू में असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता थे वारिश इमाम, अमृत महतो, अचंभित राम, टिकैत राम, शिवनंदन राम, रामधनी साव, झम्पन साहू, नाकछेदी साहू, बालचंद साहू, हुसैनी साहू,धनी सिंह, जदुपति सिंह। इन नेताओं को ब्रिटिश सरकार ने जेल में कैद किया था।

मानभूम में असहयोग आंदोलन

पुरुलिया और धनबाद में राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना की गई। मानभूम क्षेत्र में असहयोग आंदोलन का नेतृत्व स्वामी सोमेश्वरानंद ने किया।

Non-Cooperation Movement In Jharkhand

Calcutta Session –In September 1920, a special session of the Congress was held in Calcutta where the non-cooperation resolution was passed. This session was presided over by Lala Lajpat Rai. This proposal was ratified in the annual session of Nagpur in 1920. Several representatives from Jharkhand participated in the Calcutta session. These representatives requested Gandhiji to declare Chhotanagpur independent. On this Gandhiji had said- sow cotton, spin the charkha, Chhotanagpur will become independent.

Dhani Singh Kharwar of Palamu, who went to attend the special session of Calcutta, was greatly influenced by the Non-Cooperation Movement. On returning from Calcutta, a meeting of the tribals was held inside the Palamu fort. In which it was decided that the forest would be cut down and cotton would be cultivated. On the second day of the meeting, thousands of trees were cut down and fields were made for cotton. Dhani Singh Kharwar was declared the “King of Palamu”. A procession of tribals led by Dhani Singh Kharwar reached Daltonganj. Lathi charge was done on this procession and the crowd was dispersed by running a horse through the crowd.

Nagpur Session –The annual session of the Congress was held in Nagpur from 26 December to 31 December, which was presided over by Vijay Raghavachari. In this session, the non-cooperation resolution passed in the special session of Calcutta was unanimously supported. Under the non-cooperation movement, two types of programmes were decided- positive and negative. In the positive programme, the aim was to establish National School, National Panchayat, Khadi Ashram. Under the negative programme, non-payment of taxes, boycott of English education, boycott of courts, promotion of prohibition of liquor, boycott of foreign goods etc. were decided.

Bihar Student Conference –During the Non-Cooperation Movement, two sessions of the Bihar Student Conference were held in Jharkhand:-

15th session – This happened in Daltonganj on 10 October 1920. It was presided over by C F Andrews.In this session, a resolution of non-cooperation with the British was passed and a vow was taken to oppose foreign clothes and adopt Swadeshi. National schools were established soon after this convention. Bindeshwari Pathak was made its principal.This national school remained a centre of nationalist activities throughout the Non-Cooperation Movement. A national middle school was established in Husseinabad. National Panchayats were established in many villages where people resolved their disputes themselves.

16th session – The 16th Bihari Student Conference was held in Hazaribagh on 5-6 October 1921. It was presided over by Sarla Devi.Leaders like Bajrang Sahay, K.B. Sahay, Ram Narayan Singh attended the conference and delivered speeches.

Non-cooperation movement in Ranchi

When Gandhiji started the Non-Cooperation Movement on 1 August 1920, thousands of students and volunteers of Ranchi joined the movement. Gulab Tiwari, Nagarmal Modi, Swami Vishwanand, Ramtahal Brahmachari, Maulvi Usman spread Gandhiji’s ideas to the people through their speeches. Swami Vishwanand was a labour leader who had a good hold on the coal mine workers. Maulvi Usman was the Maulvi of Anjuman Islamia Madrasa. These people started a campaign for prohibition and use of Swadeshi. The non-cooperation movement had the greatest impact in Ranchi. There were several main reasons for this:-

a) The people of Ranchi were familiar with Gandhiji because Gandhi had come to Ranchi in 1917 in connection with the Champaran Satyagraha. The people of Ranchi had met Gandhiji and were impressed by his influence. Famous Gandhian leader Gulab Tiwari had propagated Gandhian ideology extensively in this area. The people of Ranchi had already organized meetings, processions, peace marches and fasts during the Rowlatt Act and the Jallianwala Bagh incident. These things had a great impact on the non-cooperation movement in Ranchi.

b) Maulana Kalam Azad stayed in Ranchi from 8 July 1916 to 17 December 1919. During this period, the Hindu-Muslim brotherhood that spread in Ranchi remained intact till date.

c) Tana Bhagats actively participated in the movement under the leadership of Sidhu Bhagat. Tana Bhagats gradually became the pillars of the non-cooperation movement in Ranchi region. Jeetu Bhagat and Turiya Bhagat started a campaign against tax and started demanding self-rule in their meetings.

d) Ranchi District Congress Committee was established in 1920. This committee made people aware of the non-cooperation movement.

e) During this movement, national level leaders visited Jharkhand and delivered speeches. During 1920-21, Gandhiji himself came to Ranchi in Jharkhand which further increased the enthusiasm of the people.

The annual “Pinjrapol Samaroh” was held in Ranchi on 18-19 November 1921. Calcutta leaders Padmaraj Jain, Bholanath Varman and Maulvi Zakaria attended this ceremony. Despite the strike in the city, hundreds of people came to welcome them. After holding a meeting in Ranchi, these people also held a meeting in Lohardagga on 20 November.

On 21 March 1921, Rajendra Prasad visited Ranchi and addressed a large non-cooperation meeting.

National schools were established in Ranchi and Lohardagga. Panchayat court was established in Doranda.

Non-cooperation movement in Hazaribagh

As soon as the movement started, many students of Hazaribagh St. Columba College left their studies and supported the movement. Ram Narayan Singh gave up his advocacy and became fully active in the movement. K.B. Sahay, who was then pursuing his MA from Patna, left his studies midway and became active in the movement. Bajrang Sahay was studying law from Calcutta, he also left his studies midway.

Hazaribagh District Congress Committee was established in 1920. This committee made people aware of the non-cooperation movement. In 1921, Rajendra Prasad came to Hazaribagh and appealed to the people to join the non-cooperation movement. Motilal Nehru organised a meeting in Chatra to connect people with the non-cooperation movement.

During this movement, Hazaribagh was given leading leadership by Krishna Ballabh Sahay and Sarla Devi. In Chatra, Ram Narayan Singh and Shaligram Singh spread the movement. In Giridih, this movement was led by Bajrang Sahay.

In 1921, national schools were established in Chatra and Hazaribagh.

The British government first imprisoned K.B. Sahay, Sarla Devi, Ram Narayan Singh, Triveni Singh, Bajranj Sahay, Shaligram Singh in Hazaribagh jail and then sent them to Bhagalpur jail. Apart from these leaders, Bholi Singh, Phoolan Singh, Shubh Narayan Lal, Jairam Sahu, Charan Sahu, Rameshwar Choubey spread this movement in Hazaribagh area and were sent to jail. On 17 February 2022, while Shahbaz Ahmed, who was lodged in Bhagalpur jail, was reading the Quran, the jail superintendent Major Cook kicked the Quran, which led to protests by the prisoners in the jail. After the testimony of Ramnarayan Singh, he was suspended.

Non-cooperation movement in Santal Parganas

The impact of the non-cooperation movement was also felt widely in the Santhal Pargana district. A campaign against intoxication was launched in the entire Santhal Pargana district. The British suffered huge financial losses due to prohibition. The Rajmahal area was the most affected by the prohibition campaign. Here the Sub-Divisional Officer of Rajmahal Sub-Division himself had to use armed force. When Mahatma Gandhi visited Santhal Pargana, he expressed great happiness that the Santhal community here had given up alcohol.

Prominent leaders of the non-cooperation movement in Santhal Pargana, Jiya Sahu, Ram Janaki Sahu, Ramjas Marwari led a movement against foreign goods and were sent to jail. Vinodanand Jha of Deoghar went from village to village carrying bundles of Khadi on his head to increase people’s awareness towards Khadi. During his visit to Santhal Pargana, Mahatma Gandhi praised the Santhal community that the people of the Santhal community weave their own cloth.

In 1921 he travelled to Santhal Pargana to encourage the non-cooperation movement. He went to Pakur and Dumka. He was shocked by the repression unleashed by the administration on the non-cooperation movement activists in Pakur. Participation in Congress meetings, giving speeches, and visiting certain areas were prohibited. The administration raided, vandalised, set fire to and locked down many Congress offices. A report on this was sent to the Provincial Congress Committee. Due to the oppression here, when Rajendra Prasad reached Pakur, no one came to receive him. He spent the whole night at the station. In the morning, local people were gathered and programmes were organised on the non-cooperation movement.

In Dumka subdivision, wearing of Gandhi cap was banned. In Deoghar, non-cooperation movement activists were banned from serving pilgrims. To create fear among the public, Pramatha Nath Sinha was brought with handcuffs on his hands and a rope tied around his waist.

The students of JBC High School, Jamtara boycotted the government school on 13 January 1921. Jamtara’s local leader Darshanananda started a movement against drug addiction and held several meetings.

The students of R Mitra High School, Deoghar, under the leadership of young Vinodanand Jha and Prafulla Chandra Sen, demanded a national school.

In January 1922, railway employees of Sahebganj went on strike where armed force was used.

Non-cooperation movement in Singhbhum

The impact of the Non-Cooperation Movement in Jharkhand was also felt in Singhbhum. During the Non-Cooperation Movement, Jamshedpur’s Golmuri ground was the center point of Singhbhum district. Public meetings were held at Golmuri Maidan on 5, 6, 8, and 9 February 2021 during the Non-Cooperation Movement. These meetings were presided over by B. G. Sathe on 5 February, Prabhas Chandra Mitra on 6 February, K. K. Bhatt on 8 February and Abdul Ghani on 9 February. Hari Shankar Vyas, the famous freedom fighter of Kathiawar (Gujarat), gave speeches in all these four meetings. In these meetings, funds were collected for the statue of Bal Gangadhar Tilak and a town hall.

On 8 March 1921, once again a public meeting was held at Golmuri Maidan; in this public meeting it was decided to hold a strike in entire Jamshedpur on 15 March 1921.

Jai Ram Marwari, Shiv Ram Marwari took forward the liquor ban campaign in Chakradharpur. National School was established in Chakradharpur. In June 1921, famous Congress leader of Bihar, Mazhar-ul-Haq came to Chakradharpur and held public meetings.

Congress leader Haji Abdullah from Nashik visited Chakradharpur and Chaibasa and made people aware about the non-cooperation movement. Anant Mishra, the famous leader of Puri, came to Chaibasa in February 1922 in connection with the non-cooperation movement.

In 1921, Gurcharan Ho went with his colleagues to attend the Ahmedabad Congress session.

Non-cooperation movement in Palamu

Sheikh Saheb, who was a resident of Palamu, gave up his advocacy and became fully active in the movement.

The main leaders of the non-cooperation movement in Palamu were Warish Imam, Amrit Mahato, Achhambit Ram, Tikait Ram, Shivnandan Ram, Ramdhani Sao, Jhampan Sahu, Nakchedi Sahu, Balchand Sahu, Hussaini Sahu, Dhani Singh, Jadupati Singh. These leaders were imprisoned by the British government.

Non-Cooperation movement in Manbhum

National schools were established in Purulia and Dhanbad. The non-cooperation movement in the Manbhum region was led by Swami Someshwaranand.