Educational Institution Of Jharkhand | झारखण्ड के शिक्षण संस्थान

Educational Institution

Educational Institution of Jharkhand

List Of Agriculture College Of Jharkhand

झारखंड के कृषि महाविद्यालय/केन्द्र

1. कॉलेज ऑफ़ फिशरीज साइंस, गुमला (College Of Fisheries Science, Gumla

2. College Of Horticulture, Chaibasa

3. रवींद्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर (Rabindra Nath Tagore Agriculture College, Deoghar)

4. तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा (Tilka Manjhi Agriculture College, Godda)

5.Phulo Jhano Murmu College Of Dairy Technology, Hansdiha (Dumka)

6. Agriculture College, Garhwa

7. मटर प्रसंकरण केंद्र, नगड़ी (रांची)

8. कटहल प्रसंकरण केंद्र, नगड़ी (रांची)

9. तिलहन शोध एवं विकास संस्थान, मेदिनीनगर (पलामू)

10. Faculty Of Foestry, Ranchi

11. College Of Forestry, Ranchi

12. राँची कृषि महाविद्यालय, राँची

13. मुर्गीपालन शोध एवं विकास संस्थान, गिरीडीह

14. मृदा शोध एवं अनुसंधान संस्थान, हजारीबाग

15. Indian Agriculture Research Institute, Barhi (Hazaribag)

16.ATMA- AGRICULTURE TECHNICAL MANAGEMENT AGENCY, Simdega

17. Jharkhand Silk Technology Development Institute, Chaibasa

झारखंड के चिकित्सा महाविद्यालय

List Of Medical College Of Jharkhand

1. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान RIMS(Rajendra Institute Of Medical Science) ये झारखंड का पहला मेडिकल कालेज है। इसका स्थापना 1960 में किया गया है। इस संस्थान का यह नामकरण 15 अगस्त 2002 में हुआ। इससे पहले इसका नाम RMCH (Rajendra Medical College And Hospital) था।

2. Mahatma Gandhi Memorial Medical College, jamshedpur- ये झारखंड का दूसरा मेडिकल कॉलेज हैं जिसका स्थापना 1961 में हुआ था।1977 से पहले यह एक प्राइवेट कॉलेज था। अभी यह कॉलेज कोल्हान यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कार्यरत हैं।

3.Saheed Nirmal Mahto Medical College, Dhanbad- इस कॉलेज की स्थापना 1971 में पटना में PMCH (Patna Medical College And Hospital) के रूप में हुआ था। बाद में दक्षिण बिहार में मेडिकल सुविधा की कमी को देखते हुए इसको धनबाद में हस्तांतरित कर दिया गया। 2020 में इसका नाम परिवर्तित करके शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज कर दिया गया। यह अभी धनबाद के सराईढेला नामक स्थान पर अवस्थित है। यह महाविद्यालय अभी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल युनिवर्सिटी के अंतर्गत कार्यरत हैं।

4. Shekh Bhikhari Medical College, Hazaribag- इसकी स्थापना 2019 में की गयी। इसका पुराना नाम हजारीबाग मेडिकल कॉलेज था। ये कॉलेज विनोबा भावे युनिवर्सिटी के अंतर्गत कार्यरत है।

5. Phulo Jhano Murmu Medical College And Hospital,Dumka- इसका स्थापना 2019 में हुआ। इसका पुराना नाम दुमका मेडिकल कॉलेज था। यह कॉलेज सिंधू कान्हू मुर्मू युनिवर्सिटी के अंतर्गत कार्यरत हैं।

6.Mediniroy Medical College, Medininagar- इस कॉलेज की स्थापना 2019 में हुई। यह नीलांबर पीतांबर युनिवर्सिटी, मेदिनीनगर द्वारा संचालित होता है।

7. Manipal Tata Medical College (Jamshedpur) – यह जमशेदपुर के बारीडीह में अवस्थित है। यह झारखंड का पहला निजी मेडिकल कॉलेज है।

8. यूनानी मेडिकल कॉलेज – इसकी स्थापना 2006 में गिरीडीह में की गई है।

9. झारखंड में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज- चाईबासा, कोडरमा, बोकारो

10. AIIMS (ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE)- इसकी स्थापनात झारखंड के देवघर जिला मे की गई।इसकी स्थापना 2019 में हुई। इसका आदर्श वाक्य है “आरोग्यम परमं सुखम”।

List Of Dental College Of Jharkhand

झारखंड के दंत चिकित्सा महाविद्यालय

1. Vananchal Dental College & Hospital, Garhwa

2. Awadh Dental & Hospital, Jamshedpur

3. Hazaribag College Of Medical Science & Hospital, Hazaribag

Nursing Training Institute Of Jharkhand

झारखंड के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान

1. Metas Adventist College (Seventh Day Adventist Hospital), Ranchi

2. Mahadevi Birla Institute Of Nursing & Clinical Technology, Mahilong (Namkum, Ranchi)

3. St Barnabas Hospital College Of Nursing, Ranchi

4. Tribal College Of Nursing, Namkum, Ranchi

5. Florence College Of Nursing,Irba, Ranchi

6. Dhanbad College Of Nursing (Asrafi Hospital)

7. College Of Nursing (Central Hospital), Dhanbad

8.School Of Nursing (Tata Main Hospital), Jamshedpur

9. School Of Nursing (Bokaro General Hospital)

झारखंड के विधि महाविद्यालय

List Of Law College in Jharkhand

1. Bhisma Narayan Singh Law College, Medininagar (Palamu)

2. Radha Govind Law College, Ramgarh

3. Jharkhand Vidhi Mahavidyalaya, Koderma

4. Imam Ul HaI Khan Law College, Bokaro

5. Chhotanagpur Law College – यह कॉलेज Ranchi में स्थित है। इसकी स्थापना 1954 में की गई। यह झारखंड का पहला विधि महाविद्यालय है।

6. Law College Dhanbad – इसकी स्थापना 1976 में धनबाद में किया गया।

7. Rajendra Law College, Hazaribag

8. Co-Operative Law College, Jamshedpur

9. झारखंड विद्या महाविद्यालय – यह एक निजी लॉ कॉलेज है जिसकी स्थापना 2003 में किया गया। यह बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत है।

10. नेशनल स्कूल ऑफ लॉ – इसकी स्थापना 2010 में राँची के मेसरा में की गई।

Management Institution Of Jharkhand

झारखंड के प्रबंधन संस्थान

1. GD Bagaria Institute Of Management, Giridih

2. Indian Institute Of Coal Management – इसकी स्थापना 6 जुलाई 2010 में देश के 8वें IIM के रूप में Ranchi में की गई। यह संस्थान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत राज्य सरकार और IIM कोलकाता के सहयोग से संचालित है।

3. Institute Of Management studies, Ranchi

4. Institute Of Science & Management, Ranchi

5. Kejriwal Institute Of Management, Ranchi

Engineering Institution Of Jharkhand

झारखंड के तकनीकी संस्थान

1. KK Engineering & Management College, Gobindpur (Dhanbad)

2. RVS College Of Engineering & Technology, Jamshedpur

3. Maryland Institute Of Technology & Management, Jamshedpur

4. DAV Institute Of Engineering & Technology, Medininagar

5. Ram Tahal Chaudhary Institute Of Technology, Ranchi

6. Khandoli Institute Of Technology, Giridih

7. University College Of Engineering & Technology, Hazaribag

8. BA College Of Engineering & Technology, Jamshedpur

9. Cambridge Institute Of Technology, Tatiaiwai,Ranchi

10. Guru Gobind singh Educational Society’s Technical Campus,Kandra, Bokaro

11. Vidya Memorial Institute Of Technology, Tupudana, Hatia (Ranchi)

12. Birla Institute Of Technology (Extention), Deoghar

13. Dumka Engineering College

14. Chaibasa Engineering College

15. Ramgarh Engineering College

16. Bokaro Institute Of Technology

17. Nilaai Institute Of Technology, Ranchi

18. National Institute Of Technology – यह संस्थान जमशेदपुर में अवस्थित है। इसकी स्थापना 1960 में Regional Institute Of Technology के नाम से की गई थी। 27 दिसंबर 2002 में नाम बदलकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर दिया गया। 2002 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है।

19. Birsa Institute Of Technology, Sindri – इसकी स्थापना 1949 में पटना में एक अस्थाई परिसर में की गई थी जिसे तुरंत बाद में धनबाद जिला के सिंदरी में स्थापित किया गया। इसका पुराना नाम Bihar Institute Of Technology था। इसका आदर्श वाक्य “दैत्यम कुरु कर्मत्वम” (प्रतिदिन अपना कर्तव्य करे)। वर्तमान में यह Jharkhand University Of Technology के अंतर्गत कार्यशील है।

20. Women’s Engineering College – यह Ramgarh के गोला में स्थित झारखंड का पहला और भारत का दूसरा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसकी स्थापना 2016 में की गई।

21. BITE – BIRSA INSTITUTE OF TECHNICAL EDUCATION, Ramgarh

22. IIT (ISM) – इस संस्थान की स्थापना Mcpherson Committee के रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। इसका निर्माण Royal School Of Mines, London के तर्ज पर की गई है। इस संस्थान के पहले Chairman FW Sharpley थे। इस संस्थान का आदर्श वाक्य “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्नीबोधत (Arise, Awake, Strive For The Highest & be in the light)” है। इस संस्थान को 1967 से Public Technical University का दर्जा प्राप्त है। इसकी स्थापना 9 दिसंबर 1926 में वायसराय लॉर्ड इरविन के शासनकाल में की गई थी। IIT Roorkee और IIT BHU के बाद ये तीसरा पूर्व संस्थान है जिसे IIT का दर्जा दिया गया। इसे IIT का दर्जा 2016 में मिला। इस संस्थान का नया कैम्पस निरसा में बनाया जा रहा है।

List Of Training Center Of Jharkhand

झारखंड के प्रशिक्षण संस्थान

1. झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Jharkhand Armed Police Training Centre) हज़ारीबाग जिला में पदमा किला के अहाते में 1966 में बनाया गया है।

2. झारखंड न्यायिक अकादमी (Jharkhand Judicial Academy) – इसकी स्थापना 7 मार्च 2002 में राँचीकी गई थी।

3. तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र (Technical Training Centre) – इसकी स्थापना 1963 में राँची में की गई।

4. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान (Shri Krishna Public Administration Institution, Ranchi) – यह संस्थान राँची के मोराबादी में 1952 में स्थापित की गई थी। (Shri Krishna Public Administration Institution, Ranchi)। झारखंड के आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण का सर्वोच्च संस्थान है।

5. सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल, (BSF Training Centre & School)- इसकी स्थापना 1966 में हजारीबाग के मेरु नामक स्थान पर की गई है।

6. राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, राँची

झारखंड के प्रमुख विद्यालय

List Of School, Jharkhand

1. सैनिक स्कूल तिलैया, कोडरमा (Sainik School Tileya, Koderma)-यह स्कूल कोडरमा जिला में 16 सितंबर 1963 में स्थापित किया गया। इसके संस्थापक तत्कालीन रक्षा मंत्री VK Krishna Menon और तत्कालीन मुख्यमंत्री KB Sahay को माना जाता है। इस स्कूल का आदर्श वाक्य “अग्रे सरत सर्वदा (Forward Ever)” हैं। ये स्कूल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। हर बर्ष ये स्कूल अपना ईयर बुक प्रकाशित करता है जिसका नाम “The Tilaiyan” है।

2. नेतरहाट आवासीय विद्यालय, लातेहार (Netarhat Residential School) – यह गुरुकुल परंपरा में आधारित भारत का एक उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय है। इसका स्थापना 15 नवंबर 1954 में किया गया। झारखंड का HRD Minister इसका कुलपति होता है।

3. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ (Ramkriahna Mission Vidyapeeth)- यह देवघर शहर से कुछ दूरी पर अवस्थित आवासीय विद्यालय है। इसकी स्थापना 1922 में हुई थी।ये रामकृष्ण मिशन की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान है। यहां 10+2 तक की पढ़ाई होती है।

4. क्षितिज, बहरा, गूंगा विद्यालय, निवारणपुर, हिनू, राँची

5. एस पी जी ब्लाइंड स्कूल, राँची – स्थापित 1906

6. सेंट मिखाइल ब्लाइंड स्कूल, राँची – स्थापित 1898

7. Counter Insurgency & Anti Terrorism School – झारखंड में 4 CIAT स्कूल है

a) मुसाबनी, पूर्वी सिंहभुम

b) नेतरहाट, लातेहर

c) पदमा, हजारीबाग

d) टेंडर गांव, राँची

8. जंगल वारफेयर विद्यालय, नेतरहाट, लातेहार (Jungle Warfare School,Netarhat,Lohardagga)- इस विद्यालय की स्थापना 2008 में की गई। इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य नक्सलवादियों/उग्रवादियों से मुकाबला के लिए तथा आधुनिक युद्ध कौशल से झारखंड के जवानों और पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करना है।

9. Grizzly School- यह एक झारखंड की प्रसिद्ध आवासीय स्कूल है।इस स्कूल की स्थापना 1999 में की गई। यह एक आवासीय विद्यालय है।

10. Atomic Energy Central School – भारत मे कुल 31 Atomic Energy Central School है। जिसमे से एक झारखंड के विद्यालय तुरमाडीह, जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) में स्थित है।

11. राँची जिला स्कूल – छोटानागपुर के कमिश्नर जे आर आउस्ले ने झारखंड में मैकाले शिक्षा नीति के आधार पर 1839 में राँची जिला स्कूल की स्थापना की थी।

Note:- झारखंड में आरंभिक शिक्षा के विकास में कथबर्ट और नील का बहुत योगदान है। इसके द्वारा रामगढ़ में एक विद्यालय की स्थापना की गई थी।

12. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय (हजारीबाग) – झारखंड सरकार के अधीन यह आवासीय विद्यालय सिर्फ लड़कियों के लिए है जिसकी स्थापना 1984 में की गई।

Educational Institution of Jharkhand (पशु चिकित्सा महाविद्यालय)

1. राँची वेटरिनरी कॉलेज – इसकी स्थापना 1964 में राँची में की गई है।

2. राँची कॉलेज ऑफ़ वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री – इसकी स्थापना 1961 में राँची में की गई है।

Educational Institution of Jharkhand (Homeopatheic College)

झारखंड के होम्योपैथिक महाविद्यालय

1. Homeopathic College & Hospital, Mihijam (Jamtara)- इसकी स्थापना 1964 में हुई। यह झारखण्ड का पहला होमियोपैथिक महाविद्यालय है।

2. Ranchi Homeopathic College, Ranchi

3. Devki Mahavir Homeopathic College & Hospital, Garhwa

4. Singhbhum Homeopathic Medical College & Hospital, sakchi , Jamshedpur

5. Government Homeopathic Medical College & Hospital,Godda

Educational Institution of Jharkhand (आयुर्वेदिक महाविद्यालय)

List Of Ayurvedic College in Jharkhand

1. राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय – यह झारखण्ड का पहला आयुर्वेद महाविद्यालय है। यह लोहरदग्गा जिला में अवस्थित है।

2. Suryamukhi Dinesh Ayurveda Medical College & Hospital, Ranchi

3. D S Ayurvedic College, Hazaribag

4. Ayurveda Medical College, Chaibasa – इसकी स्थापना 2003 में की गई।

5. Ayurveda Farmecy College, Sahibganj – इसकी स्थापना 2007 में की गई।

6. Ayurveda Farmecy College, Gumla – इसकी स्थापना 2007 में की गई।

झारखंड में स्थित विशिष्ट संस्थाये

Special Educational Institution of Jharkhand in Jharkhand

1. Indian School Of Mines (Dhanbad) – इस संस्थान की स्थापना 1926 में की गई और इसे 2016 में IIT का दर्जा मिला। उस समय भारत के वायसराय इरविन थे।

2. भारतीय विधि माप विज्ञान संस्थान, राँची – स्थापित 1946

3. Indian Institute Of Information Technology, Ranchi

5. National Institute Of Advance Manufacturing Technology (Ranchi) – इस संस्थान की स्थापना 1966 में UNDP-UNSCO के सहयोग से हटिया में की गई है। इस संस्थान का पूराना नाम National Institute Of Foundry & Forge Technology था।

6. Central Institute Of Psychiatry (Ranchi) – इस संस्थान का स्थापना 1918 में कांके में यूरोपियन लूनाटिक एसाइलम के नाम से की गई थी। यह राँची विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है।

7. Xavier Labour Research Institute – यह संस्थान Jamshedpur में स्थित है। ज़ेवियर श्रमिक शोध संस्थान की स्थापना 1949 में Society Of Jesus द्वारा की गई थी। इसकी एक इकाई हरियाणा के झज्झर में खोली गई है। इसका नया नाम जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट है।

8. Xavier institute of Social Service – जेवियर समाजसेवी संस्थान की स्थापना Ranchi में 1955 में की गई। इसके संस्थापक माइकल वींडे थे।

झारखंड के पुस्तकालय

1. प्रमंडलीय पुस्तकालय – यह झारखंड में स्थापित पहला पुस्तकालय है जो हज़ारीबाग में स्थित है। इसकी स्थापना ब्रिटिश काल मे 1922 में की गई थी।

2. उर्दू पब्लिक लाइब्रेरी – इसकी स्थापना 1946 में राँची में की गई है।

Educational Institution of Jharkhand (Teacher Training College)

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान

1. Al Iqra Teacher Training College, Govindpur

2. Madusthali Institute Of Teacher Training

3. Morjiwala B Ed College, Jasidih

4. Jasidih B Ed College, Deoghar

5. Hindi Vidyapeeth B Ed College Deoghar

Other Important Educational Institute

1. Govenment Institute Of Pharmacy, Ranchi

2. Institute Of Science & Management, Ranchi

3. Netaji Subhash Institute Of Hotel Management & Tourism, Jamshedpur

4. Ranchi College Of Pharmacy

5. Shine Abdur Razzque Ansari Institute Of Health Education & Research

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-1

https://youtu.be/0yjVDJs6UF8

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-2

https://youtu.be/1_4gu9szxX4

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-3

https://youtu.be/qD6kHQtx_UY

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-4

https://youtu.be/whqM9K_R0x4

Educational Institution Of Jharkhand Video Part-5

https://youtu.be/Plr7dXjrx58

7 thoughts on “Educational Institution Of Jharkhand | झारखण्ड के शिक्षण संस्थान

  1. Thanks, Sir
    For this wonderful knowledge sharing to us. It will be very helpful to every aspiarants.

  2. . डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची (Dr Shayama Prasad Mukherjee University, Ranchi) यह विश्वविद्यालय 1917 में रांची कॉलेज ,रांची को विकसित करके बनाया गया है।
    Sir 2017 hoga kya 1917 ke jagha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *