JPSC PT (Educational Institution PART 8)Of Jharkhand | झारखण्ड के शिक्षण संस्थान

Educational Institution

झारखंड के प्रबंधन संस्थान

भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची (आईआईएम रांची) – यह रांची, झारखंड में स्थित एक सार्वजनिक बिजनेस स्कूल है। 15 दिसंबर 2009 को स्थापित यह भारत का नौवां भारतीय प्रबंधन संस्थान बन गया। 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस संस्थान की स्थापना की गई। इसका आदर्श वाक्य है बहुमुखविकासो गन्तव्य: (Working to bring change towards success, not only for one’s self, but also for the communit) है।

भारतीय कोयला प्रबंधन संस्थान – इसकी स्थापना 1994 में कांके (राँची) में की गई।

जीडी बागरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट – यह गिरिडीह में स्थित एक प्रबंधन शिक्षण संस्थान है।

प्रबंधन अध्ययन संस्थान (आई.एम.एस.) – इसकी स्थापना वर्ष 2002 में व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए रांची विश्वविद्यालय की एक घटक इकाई के रूप में की गई थी।

विज्ञान एवं प्रबंधन संस्थान, रांची – आईएसएम रांची 1985 से पूर्वी भारत में उच्च शिक्षा और कैरियर विकास के लिए नए रास्ते बनाने में अग्रणी रहा है।

केजरीवाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज –इसे केआईएमडीएस के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 2009 में रांची में की गई।

झारखंड के प्रशिक्षण संस्थान

सेल प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान – SAIL -MTI राँची में स्थित है।

यातायात एवं परिवहन प्रशिक्षण स्कूल, बर्मा माइंस – जमशेपुर

झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र – हज़ारीबाग जिला में पदमा किला के अहाते में 1966 में बनाया गया है।

झारखंड न्यायिक अकादमी – इसकी स्थापना 7 मार्च 2002 में राँचीकी गई थी।

तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र – इसकी स्थापना 1963 में राँची में की गई।

श्रीकृष्ण लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान (SKIPA) – यह संस्थान राँची के मोराबादी में 1952 में स्थापित की गई थी। झारखंड के आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में यह प्रशिक्षण का सर्वोच्च संस्थान है।

सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल- इसकी स्थापना 1966 में हजारीबाग के मेरु नामक स्थान पर की गई है।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, जमशेदपुर – जिसे पहले फोरमैन प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता था, 1982 में औद्योगिक प्रशिक्षण गतिविधियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थापित किया गया था।

राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, राँची – इस संस्थान की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1954 में देश में स्थापित चार विकास अधिकारी प्रशिक्षण केंद्रों (डीओटीसी) में से एक के रूप में की गई थी। इस प्रकार यह देश के सबसे पुराने SIRD में से एक है। वर्ष 1967 में, केंद्र सरकार ने प्रशिक्षण केंद्र को बिहार राज्य को सौंप दिया और इसका नाम बदलकर “सामुदायिक विकास और पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (सीडीपीआरटीआई)” कर दिया। 1984 में, संस्थान बिहार राज्य में ग्रामीण विकास के लिए एक शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान बन गया और इसका नाम बदलकर बिहार ग्रामीण विकास संस्थान (BIRD) कर दिया गया। झारखंड राज्य के निर्माण के बाद वर्ष 2002 में संस्थान राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD) बन गया। संस्थान के चार कार्य हैं – प्रशिक्षण, शोध, क्षेत्र कार्य और ज्ञान का प्रसार।

क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, रांची – इसकी स्थापना 1982 में हुई थी। वर्तमान में यह भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग (IA&AD) के दस क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है।

शावक नानावटी तकनीकी संस्थान (एसएनटीआई) – यह जमशेदपुर, भारत में एक तकनीकी संस्थान है जो विभिन्न उद्योगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। यह टाटा स्टील के मानव संसाधन प्रभाग का हिस्सा है। 1921 में जमशेदपुर तकनीकी संस्थान (जेटीआई) के रूप में स्थापित। 1992 में इसका नाम बदलकर शावक नानावटी के नाम पर रखा गया, जो 1932 में टाटा स्टील में शामिल होने वाले पहले स्नातक प्रशिक्षु थे।

झारखंड में स्थित विशिष्ट संस्थाये

भारतीय विधि माप विज्ञान संस्थान – इसकी स्थापना 1946 में राँची में की गई।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान – आईआईआईटी रांची की स्थापना 2016 में भारत सरकार, झारखंड सरकार और उद्योग साझेदारों जैसे टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के साथ मिलकर की गई थी। यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित होता है। संस्थान को भारत सरकार (50%), झारखंड सरकार (35%), और उद्योग भागीदारों (15%) द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

केंद्रीय मनोरोग संस्थान – अंग्रेजों ने 17 मई 1918 को ‘रांची यूरोपियन ल्यूनेटिक एसाइलम’ के नाम से इस अस्पताल की स्थापना की थी। तब इसकी क्षमता 174 मरीजों की थी। यह केवल यूरोपीय मानसिक रोगियों की जरूरतों को पूरा करता था। 1922 में इसका नाम बदलकर ‘यूरोपीय मानसिक अस्पताल’ कर दिया गया। वर्ष 1922 इस तथ्य के लिए भी उल्लेखनीय है कि संस्थान लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध था किंतु आज यह राँची विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है।

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ज़ेवियर श्रमिक शोध संस्थान) – इसका पूर्व में नाम एक्सएलआरआई या जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट था। यह जमशेदपुर में सोसाइटी ऑफ जीसस (जेसुइट्स) द्वारा संचालित एक निजी बिजनेस स्कूल है। इसकी स्थापना 1949 में स्टील सिटी जमशेदपुर में हुई थी और यह भारत का सबसे पुराना बिजनेस स्कूल है। 2020 में इसी सोसायटी ने दिल्ली के पास झज्जर में एक नया कैंपस शुरू किया है। इसका आदर्श वाक्य “उत्कृष्टता और अखंडता’ है।

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS, जेवियर समाज सेवा संस्थान) – यह रांची में जेसुइट द्वारा संचालित एक बिजनेस स्कूल है। इसका नाम फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया था। इसकी स्थापना 1955 में माइकल ए विंडी द्वारा सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची के विस्तार विभाग के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण विकास, कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में युवा पुरुषों और महिलाओं को प्रशिक्षित करना है।

अन्य संस्थान – गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, रांची/नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म, जमशेदपुर/शाइन अब्दुर रज्जाक अंसारी स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान

झारखंड के पुस्तकालय

प्रमंडलीय पुस्तकालय – यह झारखंड में स्थापित पहला पुस्तकालय है जो हज़ारीबाग में स्थित है। इसकी स्थापना ब्रिटिश काल मे 1922 में की गई थी।

उर्दू पब्लिक लाइब्रेरी – इसकी स्थापना 1946 में राँची में की गई है।

सावित्री बाई फुले – 3 जुलाई, 2023 को झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने राज्य के गुमला जिले में झारखंड की पहली 400 सीटर हाईटेक महिला लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय का नाम सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री बाई फुले के नाम पर रखा गया है।

Management Institutes

Indian Institute of Management Ranchi (IIM Ranchi) – It is a public business school located in Ranchi, Jharkhand. Established on 15 December 2009, it became the ninth Indian Institute of Management in India. The institute was established under the 11th Five Year Plan. Its motto is Bahumukhavikaso gantavya: (Working to bring change towards success, not only for one’s self, but also for the communit).

Indian Institute of Coal Management – It was established in 1994 at Kanke (Ranchi).

GD Bagaria Institute of Management – It is a management educational institute located in Giridih.

Institute of Management Studies (IMS) – It was established in the year 2002 as a constituent unit of Ranchi University to provide high quality education in the field of business management.

Institute of Science and Management, Ranchi – ISM Ranchi has been a pioneer in creating new avenues for higher education and career development in Eastern India since 1985.

Kejriwal Institute of Management and Development Studies – Also known as KIMDS, it was established in 2009 in Ranchi.

Training Institutes of Jharkhand

SAIL Management Training Institute – SAIL -MTI is located in Ranchi.

Traffic & Transportation Training School, Burma Mines – Jamshedpur

Jharkhand Armed Police Training Centre – Built in 1966 in the premises of Padma Fort in Hazaribagh District.

Jharkhand Judicial Academy – It was established on 7 March 2002 in Ranchi.

Technical Training Centre- It was established in 1963 in Ranchi.

Srikrishna Institute of Public Administration Training (SKIPA) – This institute was established in 1952 in Morabadi, Ranchi. It is the highest training institute in the field of disaster management in Jharkhand.

Border Security Force Training Centre and School- It was established in 1966 at a place called Meru in Hazaribagh.

National Skill Training Institute, Jamshedpur – Earlier known as Foreman Training Institute, was established in 1982 to meet the diverse needs of industrial training activities.

State Institute of Rural Development, Ranchi – This institute was established by the Government of India in the year 1954 as one of the four Development Officers Training Centres (DOTCs) established in the country. Thus it is one of the oldest SIRD in the country. In the year 1967, the Central Government handed over the training centre to the state of Bihar and renamed it as “Community Development and Panchayati Raj Training Institute (CDRI). In 1984, The institute became an apex training institute for rural development in the state of Bihar and was renamed Bihar Institute of Rural Development (BIRD). After the creation of Jharkhand state in 2002, the institute became State Institute of Rural Development (SIRD). The institute has four functions – training, research, field work and dissemination of knowledge.

Regional Capacity Building and Knowledge Institute, Ranchi – It was established in 1982. At present it is one of the ten regional training institutes of the Indian Audit and Accounts Department (IA&AD).

Shavak Nanavati Technical Institute (SNTI)- It is a technical institute in Jamshedpur, India that provides training programs for various industries. It is part of the Human Resources Division of Tata Steel. Established in 1921 as Jamshedpur Technical Institute (JTI). In 1992 it was renamed after Shavak Nanavati, who was the first graduate apprentice to join Tata Steel in 1932.

Special institutions in Jharkhand

Indian Institute of Legal Metrology- It was established in 1946 in Ranchi.i.

Indian Institute of Information Technology – IIIT Ranchi was established in 2016 in collaboration with the Government of India, Government of Jharkhand and industry partners such as Tata Technologies, Tata Consultancy Services (TCS) and Central Coalfields Limited (CCL). It operates under the public-private partnership (PPP) model. The institute is funded by the Government of India (50%), the Government of Jharkhand (35%), and industry partners (15%).

Central Psychiatric Institute – The British established this hospital on 17 May 1918 under the name ‘Ranchi European Lunatic Asylum’. At that time its capacity was 174 patients. It catered only to the needs of European mental patients. In 1922, it was renamed the ‘European Mental Hospital’. The year 1922 is also notable for the fact that the institute was affiliated to the University of London but today it is recognized by the Ranchi University.

Xavier School of Management (Xavier Shramik Shodh Sansthan) – Formerly known as XLRI or Xavier Labour Relations Institute. It is a private business school run by the Society of Jesus (Jesuits) in Jamshedpur. It was founded in 1949 in the steel city of Jamshedpur and is the oldest business school in India. In 2020, the same society has started a new campus in Jhajjar near Delhi. Its motto is “Excellence and Integrity”.

Xavier Institute of Social Service (XISS) – It is a Jesuit-run business school in Ranchi. It was named after Francis Xavier. It was founded in 1955 by Michael A. Windy as an extension department of St. Xavier’s College, Ranchi. It aims to train young men and women in rural development, personnel management and industrial relations.

Other Institutes – Government Institute of Pharmacy, Ranchi / Netaji Subhash Institute of Hotel Management and Tourism, Jamshedpur / Shine Abdur Razzaq Ansari Institute of Health Education and Research

Libraries of Jharkhand

Divisional Library – This is the first library established in Jharkhand which is located in Hazaribagh. It was established in 1922 during the British period.

Urdu Public Library – It was established in 1946 in Ranchi.

Savitri Bai Phule Library – On July 3, 2023, Jharkhand Finance Minister Dr. Rameshwar Oraon inaugurated Jharkhand’s first 400 seater hi-tech women’s hospital in Gumla district of the state Inaugurated the library. This library is named after social worker Savitribai Phule.

7 thoughts on “JPSC PT (Educational Institution PART 8)Of Jharkhand | झारखण्ड के शिक्षण संस्थान

  1. Thanks, Sir
    For this wonderful knowledge sharing to us. It will be very helpful to every aspiarants.

  2. . डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची (Dr Shayama Prasad Mukherjee University, Ranchi) यह विश्वविद्यालय 1917 में रांची कॉलेज ,रांची को विकसित करके बनाया गया है।
    Sir 2017 hoga kya 1917 ke jagha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *