झारखंड में पंचवर्षीय योजना
Five Year Plan Jharkhand
प्रथम पंचवर्षीय योजना
इस दौरान 1951 में झारखंड के धनबाद जिला स्थित सिंदरी में उर्वरक कारखाना खोला गया।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान राँची में 27 जुलाई 1957 आकाशवाणी की स्थापना की गई। HEC की स्थापना (1958) भी द्वितीय पंचवर्षीय योजना के तहत की गई थी।
तृतीय पंचवर्षीय योजना
इस पंचवर्षीय योजना के दौरान बोकारो स्टील प्लांट की नींव रखी गई तथा HEC का उत्पादन (1963) भी तृतीय पंचवर्षीय योजना के तहत की गई थी।
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
इस पंचवर्षीय योजना के दौरान बोकारो स्टील प्लांट ने उत्पादन शुरू हुआ।
पांचवी पंचवर्षीय योजना
इस परियोजना के दौरान स्वर्णरेखा नदी घाटी परियोजना, कोनार बराज परियोजना, उत्तरी कोयल परियोजना तथा अजय बराज सिंचाई परियोजना की शुरुआत की गई थी।
छठी पंचवर्षीय योजना
झारखंड में दूरदर्शन सेवा 25 सितंबर 1984 में छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू की गई ।
सातवीं पंचवर्षीय योजना
इस परियोजना के अंतर्गत दुमका में गुमानी जलाशय परियोजना, पलामू में औरंगा जलाशय परियोजना तथा देवघर में पुनासी जलाशय परियोजना की शुरुआत की गई थी।
आंठवी पंचवर्षीय योजना
नवी पंचवर्षीय योजना
दसवीं पंचवर्षीय योजना
11 वीं पंचवर्षीय योजना
इस पंचवर्षीय योजना में झारखंड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि दर का लक्ष्य 9.8% तय किया गया था किंतु इस योजना के समाप्ति पर 7.2% लक्ष्य की प्राप्ति हुई।
12वीं पंचवर्षीय योजना
इस पंचवर्षीय योजना में सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि दर का लक्ष्य 10% रखा गया है। प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य 6.5 %, द्वितीयक क्षेत्र में लक्ष्य 12.5% और तृतीय क्षेत्र में लक्ष्य 17.5% निर्धारित की गई है।
Five Year Plan Jharkhand
Jharkhand Government Latest Scheme