केंद्र सरकार की योजना
नमामि गंगे योजना (Namami Gange Project)
यह परियोजना गंगा नदी को स्वच्छ करने तथा गंगा के प्रवाह को अवरोध मुक्त करना है। इस परियोजना के अंतर्गत गंगा बेसिन के पाँच राज्यो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को शामिल किया गया है। साथ ही दिल्ली और हरियाणा में भी यमुना और गंगा की सहायक नदियों में लागू किया गया है। Jharkhand State Ganga River Conservation Authority की स्थापना 30 सितंबर 2009 में की गई, इसका पदेन अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है तथा इसका मुख्यालय राँची में अवस्थित है।
ऊर्जा-गंगा गैस पाइपलाइन परियोजना
यह केंद्र सरकार की जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धमरा प्राकृतिक गैस लाइन परियोजना है। इस परियोजना की शुरूआत 2016 में वाराणसी से की गई है। इस परियोजना के तहत 7 बड़े नगरो को घरेलू उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराएगी। यह 7 बड़े नगर वाराणसी,पटना, जमशेदपुर, कोलकाता, राँची, भुबनेश्वर और कटक है। इस परियोजना से 5 राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रो को फायदा मिलेगा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िसा। इस योजना के तहत 40 जिला को लाभ मिलेगा जिसमे झारखंड के 4 जिला पूर्वी सिंहभूम, राँची, धनबाद और बोकारो है।
अमृत योजना (Atal Mission For Rejunivation & Urban Transformation)
केंद्र सरकार की यह परियोजना 2015 में शुरू की गई। AMRUT योजना के तहत झारखंड के 7 शहर- राँची, चास, धनबाद, गिरिडीह, हज़ारीबाग, देवघर एवं आदित्यपुर को शामिल किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना जैसे- जलापूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन इत्यादि। इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार के व्यय का अनुपात 60:40 है।
प्रसाद योजना (Pilgrimage Rejuvenation & Spiritual Augmentation Drive Scheme)
केंद्र सरकार की यह परियोजना 2014-15 में शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत देवघर के बैधनाथधाम परिसर, काँवरिया पथ, शिवगंगा परिसर और दुमका के बासुकीनाथ मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा।
स्वदेश दर्शन योजना
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत झारखंड में एक टूरिस्ट सर्किट का निर्माण किया जा रहा है जो दालमा-चांडिल-गेतलसूद-बेतला-मिर्चइया जलप्रपात-नेतरहाट के बीच होगी। इसके लिए 118 करोड़ व्यय किया जाएगा।
उदय योजना
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ 20 नवंबर 2015 को किया गया। इस योजना का उद्देश्य बिजली वितरण कंपनियों का सुदृढ़ीकरण करना है। उदय योजना से जुड़ने वाला प्रथम राज्य झारखंड है।
उज्ज्वला योजना
इस योजना को 2 अक्टूबर 2015 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दुमका से की गई। उज्जवला योजना के तहत BPL परिवार को गैस कनेक्शन देने वाला पहला राज्य झारखंड है। इस योजना के तहत सिलिंडर के साथ चूल्हा देने वाला झारखंड एकमात्र राज्य है।
इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना
केंद्र सरकार की यह योजना झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा जिला में संचालित है। इस योजना के तहत गर्भवती और धातृ महिलाओ को स्वास्थ्य और पोषण सुधार के लिए 6000 रु दो किस्तो में दिया जाता है। इस कार्य मे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को सहयोग के लिए क्रमशः 200 और 100 रु दिये जाते है। इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार के बीच खर्च का अनुपात 60:40 है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान
भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत देश के 116 जिला की आकांक्षी जिला के रूप में चयन किया है। इसमें झारखंड के तीन जिले हज़ारीबाग, गिरीडीह और गोड्डा का चयन किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से किया था। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के तहत देश के किसी भी गरीब परिवार को ₹500000 तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
झारखंड के कुल 68 लाख परिवारों में से 57 लाख गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ उन सभी परिवारों को मिलेगा जिसके पास राशन कार्ड है या वह राशन कार्ड की सूची में शामिल है। परिवार में शामिल सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
योजना से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 है। इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों का इलाज कैशलेस किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने वाले पहले लाभुक पूनम महत्व है जो सरायकेला खरसावां की निवासी है जिन्होंने पश्चिम सिंहभूम के सदर अस्पताल में भर्ती होने के दौरान इस योजना का लाभ लिया था।
इस योजना के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोडरमा और चाईबासा में 2 नए मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। इस योजना के शुभारंभ के दौरान नरेंद्र मोदी ने 5 लोगों को गोल्डन कार्ड दिया था। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अनुज सिंहा की लिखी पुस्तक “महात्मा गांधी की झारखंड यात्रा” प्रधानमंत्री को भेंट किया था। इस योजना के लागू होने के 100 दिन के भीतर राज्य में 7 लाखलोगों को समान भारत योजना का लाभ प्राप्त हुआ था।
अनुसूचित जनजाति के लिए झारखंड सरकार की योजना
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र योजना
इस योजना की शुरुआत झारखंड सरकार ने 1 अप्रैल 2001 में किया। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जनजातियों को मुफ्त आयुर्वेदिक चिकित्सा उपलब्ध करवाना है। मुफ्त दवाई और चिकित्सा का प्रावधान है। कुल 35 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र का निर्माण किया गया है।
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक योजना
झारखंड सरकार ने इस योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2002 में किया। इस योजना का लाभार्थी सिर्फ अनुसूचित जनजाति है। इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के तकनीकी शिक्षा के लिए BIT MESRA, राँची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक का संचालन किया जा रहा है, जिसमे ऑटोमोबाइल इंजिनीरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजिनीरिंग, प्रोडक्शन इंजिनीरिंग आदि पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। प्रत्येक की अवधि 3 वर्ष है। इस पाठ्यक्रम में स्वीकृत कुल पदों का 5% सीट आदिम जनजाति के लिए आरक्षित है।
व्यवसायिक पायलट प्रशिक्षण योजना
झारखंड सरकार ने यह योजना 1 अप्रैल 2005 में आरंभ की। इस योजना का उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जनजाति के लड़के-लड़कियों को निःशुल्क कॉमर्शियल पायलट प्रशिक्षण दिलाना है ताकि उसकी नियुक्ति कॉमर्शियल पायलट के रूप में हो सके म इस योजना के लाभुक के साथ यह शर्त होती है कि नोकरी मिलने के बाद उसे एक शिक्षित बेरोजगार युवक का पायलट प्रशिक्षण का खर्च वहन करना पड़ेगा।
UPSC प्रारंभिक परीक्षा योजना
इस योजना का शुरुआत 3 जुलाई 2018 मे की गई। इस योजना के तहत UPSC प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रु की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत SC और ST को लाभ मिलता है।
झारखंड की योजना के महत्त्वपूर्ण तथ्य
Schemes of Jharkhand Government Important Fact
1. प्रधानमंत्री मोदी ने MUDRA योजना की शुरुआत दुमका से की थी।
Schemes of Jharkhand Government Part-1
Schemes of Jharkhand Government Part-2
Schemes of Jharkhand Government Part-3
Schemes of Jharkhand Government Part-4
Schemes of Jharkhand Government Part-5
Sir ji SPT ke 10 videos ka notes please due to revision for exam
समय के साथ मिल जाएगा
Ok sir ji
sir is it avialble in english
Only In Hindi
Trying to Convert It in English
But it Will take time
I m so excited from this mind blowing content for Jharkhand competitive examination
Thanks so much
Keep this excitement for forever