1947 के बाद झारखंड में हुए आंदोलन
खरवार जंगल आंदोलन –यह आंदोलन खरवार जाती द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाये गए नए वन अधिनियम के खिलाफ चलाया गया। यह आंदोलन 1950-58 में फेटल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस विद्रोह का मुख्य केंद्र बलियागढ़ (पलामू) था। इस विद्रोह की माँग:-
1) जंगल कर की समाप्ति।
2) बंजर जमीन पर खेती का अधिकार।
3) गैर-मजरुआ जमीन पर अधिकार।
फेटल सिंह को इस आंदोलन की प्रेरणा सरगुजा (छतीसगढ़) के खाविग्राम जंगल मे चुन्नी के नेतृत्व में इसी तरह के चल रहे आंदोलन से मिली थी। 1958 में जब यह आंदोलन हिंसात्मक हो जाता है तब सारे आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। और यह आंदोलन बिना किसी परिणाम के समाप्त हो जाता है।
कोल्हानिस्तान की माँग –30 मार्च 1980 में “कोल्हान रक्षा संघ” नामक संगठन के नेतृत्व में चाईबासा में हो आदिवासियों की एक बहुत बड़ी भीड़ एकत्र हुई। इस भीड़ का नेतृत्व कृष्ण चंद्र हेमब्रोम, मनोहर टोपनो और नारायण जोनको के नेतृत्व में अलग कोल्हानिस्तान देश की माँग की। इन लोगो में 1937 के विल्किंसन रूल के आधार पर यह माँग की। इस रूल के तहत विल्किंसन ने SWFA से अलग कर के “Kolhan Seperate Estate” की स्थापना की गई थी, इस एस्टेट का मुख्यालय चाईबासा को बनाया गया था। जिसमे मुंडा-मानकी शासन व्यवस्था की स्थापना की गई थी। उपरोक्त तीनो नेताओ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया। बाद में रामु बिरुआ नामक एक व्यक्ति ने खुद को कोल्हानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी।
जादूगोड़ा आन्दोलन –आंदोलन यह आंदोलन 1992 में हुआ था। पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा क्षेत्र से यूरेनियम के कच्चा माल को process के लिए कोलकाता और हैदराबाद भेजा जाता था। वहां से बचे यूरेनियम के अवशेष को वापस जादूगोड़ा के आसपास के स्थित दो Tailing Pond फेंक दिया जाता था। इस अवशेषों के रेडियोधर्मी प्रभाव से इस क्षेत्र में विकलांगता, नपुंसकता, कैंसर, ल्यूकेमिया जैसी अनेक बीमारियां फैलने लगी। इससे इस क्षेत्र के निवासी त्रस्त हो चुके थे। 1993 में जब चाटीकोचा गांव में तीसरा Tailing Pondबनाने की शुरुआत हुई उस समय स्थानीय लोगों ने UCIL के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन को जादूगोड़ा आंदोलन के नाम से जाना जाता है।
नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ आंदोलन –यह आंदोलन 1993 में शुरू हुआ जब केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत गुमला-नेतरहाट जिले के बरवा और छेछाड़ी क्षेत्र में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज बनाना शुरू किया। इस आंदोलन में “जान देंगे मगर जमीन नहीं देंगे” नारा के साथ आंदोलन किया गया। आंदोलन के बाद नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को बंद करना पड़ा। “जनसंघर्ष समिति” नामक संस्था ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाया था।
शंख पनबिजली परियोजना के खिलाफ आंदोलन –यह विद्रोह 1994 में गुमला जिला के बरवा क्षैत्र में हुआ था। सातवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शंख पनबिजली परियोजना को चालू करने का निर्णय किया गया था।
समरसोत वन्यजीव अभयारण्य के खिलाफ आंदोलन –यह आंदोलन 1996 में छत्तीसगढ़ के सरगुजा (वर्तमान में बलरामपुर) में बनाए जाने वाले समरसोत वन्य जीव अभ्यारण के खिलाफ था। इस अभयारण्य का कुछ भाग झारखंड के गुमला जिला में भी था। यह आंदोलन मुख्य रूप से गुमला जिला में चलाया गया था।
सिंहभूम जंगल काटो आंदोलन –यह आंदोलन 1978 में सिंहभूम के पोरहाट और कोल्हान क्षेत्र में हुआ था। नए कानून बन जाने के बाद जंगल में सरकार के हस्तक्षेप बढ़ जाने के कारण यह आंदोलन शुरू हुआ था। इस आंदोलन में आदिवासी लोग पेड़ों को काटने लगे थे। इस आंदोलन का मुख्य नेतृत्वकर्ता देवेंद्र माझी था। बाद में इस आंदोलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल हुआ। शिबू सोरेन और देवेंद्र मांझी ने मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया। बाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा इस आंदोलन से अलग हो गया। देवेंद्र मांझी ने एक अलग राजनीतिक पार्टी JMM (D) की स्थापना की। कुछ समय के बाद इस पार्टी का विलय में हो गया था। इस आंदोलन के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर फायरिंग की थी। गुआ में की गई फायरिंग सबसे खतरनाक की जिसमें 12 लोगों की मृत्यु हुई थी।
स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के खिलाफ आंदोलन –यह आंदोलन भी 1978 में हुआ था। गंगाराम कालुंडिया ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया था जो पुलिस फायरिंग में मारा जाता है। इस आंदोलन की वजह से वर्ल्ड बैंक ने इस परियोजना में आर्थिक सहायता देना बंद कर दिया था।
कुटकू आंदोलन –यह आंदोलन 1985 में हुआ था। उत्तर कारों कोयल जल परियोजना के अंतर्गत कुटकू नामक स्थान पर एक बांध बनाने की परियोजना थी। इस परियोजना के तहत कई गांव का विस्थापन होना था जिस वजह से यह आंदोलन शुरू हुआ था। इस डैम के वजह से बेतला राष्ट्रीय उद्यान के कुछ क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। हालांकि इस परियोजना को पुनः शुरू किया गया है।
कोयल कारो जल विद्युत परियोजना के खिलाफ आंदोलन – यह आंदोलन 1972 73 में शुरू हुआ था। यह आंदोलन जनसंख्या विस्थापन के खिलाफ शुरू हुआ था। इस आंदोलन के वजह से यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से बंद हो चुका है।
आर्सेलर मित्तल के खिलाफ़ आन्दोलन –यह आंदोलन आर्सेलर मित्तल के द्वारा खूंटी जिले में लगाए जाने वाले स्टील प्लांट के खिलाफ था। इस आंदोलन का नेतृत्व दयामणि बरला ने किया था। इस आंदोलन को दयामणि बरला ने अपने संस्थान “आदिवासी मूलनिवासी अस्तित्व रक्षा मंच” के द्वारा किया था।
Movements in Jharkhand after 1947
Kharwar Forest Movement – This movement was started by Kharwar caste against the new Forest Act made by the Government of India. This movement was run in 1950-58 under the leadership of Fatal Singh. The main center of this rebellion was Baliagadh (Palamu). Demands of this rebellion:-
1) Abolition of forest tax.
2) Right to cultivate barren land.
3) Rights on non-cultivated land.
Fatel Singh got inspiration for this movement from a similar movement going on in Khavigram forest of Surguja (Chhattisgarh) under the leadership of Chunni. In 1958, when this movement turns violent, all the agitators are arrested. And this movement ends without any result.
Demand for Kolhanistan – On 30 March 1980, a huge crowd of Ho tribals gathered in Chaibasa under the leadership of an organization called “Kolhan Raksha Sangh”. This crowd was led by Krishna Chandra Hembram, Manohar Topno and Narayan Jonko and demanded a separate Kolhanistan country. These people made this demand on the basis of the Wilkinson Rule of 1937. Under this rule, Wilkinson separated it from SWFA and established “Kolhan Separate Estate” with Chaibasa as its headquarter. In which the Munda-Manki system of governance was established. A case of treason was filed against the above three leaders. Later a man named Ramu Birua declared himself the President of Kolhanistan, who was taken into custody by the police and died in custody.
Jadugoda Movement – This movement took place in 1992. Uranium raw material from Jadugoda area of East Singhbhum was sent to Kolkata and Hyderabad for processing. The remaining uranium residue was dumped back into two tailing ponds located around Jadugoda. Due to the radioactive effect of these remains, many diseases like disability, impotence, cancer, leukemia started spreading in this area. The residents of this area were troubled by this. In 1993, when the construction of the third Tailing Pond began in Chatikocha village, the local people started a movement against UCIL. This movement is known as Jadugoda movement.
Movement against Netarhat Field Firing Range – The movement started in 1993 when the Central government started building the Netarhat Field Firing Range in Barwa and Chhechhadi areas of Gumla-Netarhat district as a pilot project. In this movement, the movement was carried out with the slogan “We will give our lives but we will not give our land”. After the movement, the Netarhat Field Firing Range had to be closed. An organization called “Jansangharsha Samiti” took this movement forward.
Movement against Shankh Hydroelectric Project – This revolt took place in 1994 in the Barwa area of Gumla district. It was decided to commission the Shankh Hydroelectric Project during the Seventh Five Year Plan.
Movement against Samarsot Wildlife Sanctuary – This movement was against the Samarsot Wildlife Sanctuary to be built in Surguja (presently Balrampur) of Chhattisgarh in 1996. Some part of this sanctuary was also in Gumla district of Jharkhand. This movement was mainly run in Gumla district.
Singhbhum Jungle Katao Andolan – This movement took place in Porhat and Kolhan area of Singhbhum in 1978. This movement was started due to increased government interference in the forest after the new law was made. In this movement, tribal people started cutting trees. The main leader of this movement was Devendra Majhi. Later, Jharkhand Mukti Morcha also joined this movement. Shibu Soren and Devendra Manjhi together took this movement forward. Later Jharkhand Mukti Morcha separated from this movement. Devendra Manjhi founded a separate political party JMM (D). After some time, this party merged with the Congress. During this movement, the police opened fire at many places. The firing in Guwahati was the most dangerous in which 12 people died.
Movement against Swarnarekha Multipurpose Project – This movement also took place in 1978. Gangaram Kalundia led this movement who was killed in police firing. Due to this movement, the World Bank stopped giving financial assistance to this project.
Kutku Movement – This movement took place in 1985. There was a project to build a dam at a place called Kutku under the Uttar Karon Koel Water Project. Many villages were to be displaced under this project, due to which this movement was started. Some areas of Betla National Park will also be affected due to this dam. However the project has been restarted.
Movement against Koel Karo Hydroelectric Project – This movement started in 1972 73. This movement was started against population displacement. Due to this movement this project has been completely closed.
Movement against Arcelor Mittal – This movement was against the steel plant to be set up by ArcelorMittal in Khunti district. This movement was led by Daya Mani Barla. This movement was led by Daya Mani Barla through his organization “Adivasi Moolnivasi Astitva Raksha Manch”.
Waiting patiently for you to come home and fuck me! https://bit.ly/3UKFVxa