JPSC PT (Geography 7) Thermal Plant Of झारखंड| झारखंड के ताप विद्युत केंद्र| JPSC GK|JSSC GK|JHARKHAND GK PDF

Jharkhand GeographyJharkhand GK

झारखंड के सभी ताप विद्युत केंद्र

पतरातू थर्मल पावर स्टेशन –यह तापविद्युत केंद्र रामगढ़ जिला में अवस्थित है। यह ताप विद्युत केंद्र USSR के सहयोग से 1973 में बना। यह भारत की चतुर्थ पंचवर्षीय योजना की देन है। यहां जलापूर्ति पतरातु डैम से होती है। इसकी कुल उत्पादन क्षमता 840 MW है। इस विद्युत गृह से HEC, हटिया को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां NTPC के सहयोग से 4000 MW उत्पादन क्षमता का प्लांट निर्माणाधीन है (800MW×5)।

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन – यह ताप विद्युत गृह बोकारो जिला के लालपनिया गांव के समीप स्थित है। तेनुघाट डैम से इसमें जलापूर्ति होती है। तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड के अधीन यह ताप विद्युत केंद्र कार्यरत है। यहां पर विद्युत उत्पादन की दो इकाई है प्रत्येक की क्षमता 210 MW मतलब इसकी कुल उत्पादन क्षमता 420 MW है। पहला यूनिट 1994 से और दूसरा यूनिट 1996 से कार्यरत है। यहां कोयला की आपूर्ति ईस्ट बोकारो, वेस्ट बोकारो और राजबर कोयला खदान से होता है। यहां पर और दो यूनिट प्रत्येक की क्षमता 660 MW स्थपित होने का कार्य चल रहा है।

बोकारो थर्मल पावर स्टेशन – यह झारखंड का पहला ताप विद्युत गृह है इसकी स्थापना 1953 में की गई। यह विद्युत गृह DVC के अन्तर्गत आता है। यह बोकारो नदी के तट पर अवस्थित है। यहां विद्युत उत्पादन की तीन इकाई कार्यरत है प्रत्येक की क्षमता 210 MW है। कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 630 MW है। इसकी क्षमता को 770 MW करने की परियोजना है।

Note :- 1953 में ही प्रथम पनबिजली गृह की स्थापना हुई थी। बोकारो नदी यहां से कुछ ही दूर में कोनार नदी से मिल जाती है तो हम कह सकते है की यह कोनार नदी के तट में भी अवस्थित है।

चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन –यह बोकारो जिला के चंद्रपुरा शहर में स्थित है इसकी स्थापना 1965 में की गई। इसमें विद्युत उत्पादन की 5 इकाई थी जिसमे अभी तीन इकाई कार्यरत है। पहली इकाई की विद्युत् उत्पादन क्षमता 130 MW है बाकी दो में प्रत्येक की विद्युत उत्पादन क्षमताा 250 MW है। कुल विद्युत् उत्पादन क्षमताा 630 MW है। यह ताप विद्युत गृह DVC के अन्तर्गत आता है। इसकी क्षमता को बढ़ाकर 780 MW करने की योजना है।

मैथन पावर लिमिटेड – यह धनबाद जिला के निरसा प्रखंड में अवस्थित है। यह टाटा पावर और DVC की संयुक्त परियोजना है। यह भारत का पहला PPP मॉडल पर बना ताप विद्युत् गृह है। यहां पर विद्युत उत्पादन की दो इकाई है प्रत्येक की विद्युत उत्पादन क्षमता 525MW है। कुल विद्युत् उत्पादन क्षमता 1050MW है। यह परियोजना भारत का पहला 525 मेगावाट यूनिट थर्मल पावर प्लांट है। इसकी स्थापना 2011 में हुई। यहां उत्पादित विद्युत दिल्ली,केरल और पश्चिम बंगाल भेजा जाता है।

कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन –यह कोडरमा जिला केे जयनगर प्रखंड के बंजेडीह में स्थित है। यह DVC के अन्तर्गत आता है। इसकी स्थापना 2013 में हुई। यहां विद्युत उत्पादन की दो इकाई है प्रत्येक की उत्पादन क्षमता 500 MW है। कुल उत्पादन क्षमता 1000 MW है।

Note:-उपरोक्त सभी ताप विद्युत केन्द्र में बीटूमिनस कोयला का उपयोग होता है।

माधव प्रसाद सुपर थर्मल पावर प्लांट –यह ताप विद्युत कांडरा के निकट पदमपुर में अवस्थित है। यह एक निजी ताप विद्युत गृह है। यह ताप विद्युत गृह आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स के अन्तर्गत आता है। इस ताप विद्युत गृह को “जमशेदपुर-कांड्रा पावर स्टेशन” के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर विद्युत उत्पादन की दो इकाई है प्रत्येक की क्षमता 270 MW हैं। कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 540 MW है। यहां भविष्य में और 540 MW उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है।

जोजोबेरा पावर प्लांट –यह पावर प्लांट कोयला आधारित है जो ईस्ट सिंहभूम में जमशेदपुर के पास जोजोबेरा में स्थित है। ये टाटा पावर द्वारा स्थपित निजी पावर प्लांट है। उत्पादित विद्युत की आपूर्ति टाटा स्टील को की जाती है ।इसकी कुल उत्पादन क्षमता 547.5MW है।

उत्तरी कर्णपुरा ताप विद्युत गृह –यह एक प्रस्तावित ताप विद्युत गृह है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह चतरा जिला के सिमरिया अनुमंडल के टंडवा में अवस्थित है। यह NTPC के अधीन है। यहां पावर उत्पादन की 3 इकाई लगाई जा रही है। प्रत्येक की क्षमता 660 MW है। इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1980 (3×660) MW है।

Note:- झारखंड में कुल विद्युत उत्पादन का 90℅ ताप विद्युत केंद्र से तथा 10℅ जल विद्युत केंद्र से होता है।

झारखंड के आगामी ताप विद्युत परियोजना

1. लातेहार जिला में 4 ताप विद्युत केंद्र के निर्माण की योजना है।

a) ESSAR POWER LIMITED – यह चंदवा में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 2000 MW होगी।

b) CORPORATE POWER LIMITED – यह बाना प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 540 MW होगी।

c) CORPORATE STEEL ALLOYS LIMITED- यह चितरपुर में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 500 MW होगी।

d) ELECTRO STEEL THERMAL POWER LIMITED – यह सोपराम में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 1200 MW होगी।

INLAND POWER – यह रामगढ के गोला में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 126 MW होगी।

JHARKHAND INTEGRATED POWER LIMITED – यह कोडरमा जिला के तिलैया में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 4000 MW होगी।

HDIL ENERGY – यह पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 1320 MW होगी।

USHA MARTIN POWER COMPANY – यह पलामू जिला के केतात में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 1200 MW होगी।

JAYSWAL NECO POWER PLANT- यह हज़ारीबाग जिला के मोइत्रा में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 135 MW होगी।

CESC POWER LIMITED – यह दुमका जिला में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 1000 MW होगी।

ADHUNIK THERMAL ENERGY – यह सरायकेला-खरसवाँ जिला के कांड्रा में प्रस्तावित है जिसकी क्षमता 270 MW होगी।

BPSCL (BOKARO POWER SUPPLY COMPANY LIMITED)- यह SAIL और DVC की संयुक्त परियोजना है। इसकी क्षमता 720 MW होगी।

Thermal Power Stations

Patratu Thermal Power Station – This thermal power station is located in Ramgarh district. This thermal power station was built in 1973 with the cooperation of USSR. It is a gift of India’s Fourth Five Year Plan. Water supply here is from Patratu Dam. Its total production capacity is 840 MW. Electricity is supplied to HEC, Hatia from this power house. A plant with 4000 MW generation capacity is under construction here in collaboration with NTPC (800MW×5).

Tenughat Thermal Power Station – This thermal power plant is located near Lalpania village in Bokaro district. It is supplied with water from Tenughat Dam. This thermal power station is functioning under Tenughat Vidyut Nigam Limited. There are two power generation units here, each with a capacity of 210 MW, meaning its total production capacity is 420 MW. The first unit is operational since 1994 and the second unit since 1996. Coal is supplied here from East Bokaro, West Bokaro and Rajbar coal mines. Work is underway to install two more units of 660 MW capacity each.

Bokaro Thermal Power Station – This is the first thermal power station of Jharkhand. It was established in 1953. This power station comes under DVC. It is situated on the banks of Bokaro River. There are three power generation units working here, each having a capacity of 210 MW. The total power generation capacity is 630 MW. There is a project to increase its capacity to 770 MW.

Note :- The first hydroelectric power plant was established in 1953. The Bokaro river meets the Konar river at a short distance from here, so we can say that it is also situated on the banks of the Konar river.

Chandrapura Thermal Power Station- It is located in Chandrapura town of Bokaro district. It was established in 1965. It had 5 units of power generation out of which three units are currently operational. The first unit has a power generation capacity of 130 MW and the other two have a power generation capacity of 250 MW each. The total power generation capacity is 630 MW. This thermal power plant comes under DVC. There is a plan to increase its capacity to 780 MW.

Maithon Power Limited – It is located in Nirsa block of Dhanbad district. It is a joint project of Tata Power and DVC. This is India’s first thermal power plant built on PPP model. There are two power generation units here, each with a power generation capacity of 525MW. The total power generation capacity is 1050MW. This project is India’s first 525 MW unit thermal power plant. It was established in 2011. The electricity produced here is sent to Delhi, Kerala and West Bengal.

Koderma Thermal Power Station – It is located in Banjedih of Jaynagar block of Koderma district. It comes under DVC. It was established in 2013. There are two power generation units here, each with a production capacity of 500 MW. The total production capacity is 1000 MW.

Note:- Bituminous coal is used in all the above thermal power stations.

Madhav Prasad Super Thermal Power Plant – This thermal power plant is located in Padampur near Kandra. It is a private thermal power plant. This thermal power plant comes under Modern Power and Natural Resources. This thermal power plant is also known as “Jamshedpur-Kandra Power Station”. There are two power generation units here, each with a capacity of 270 MW. The total power generation capacity is 540 MW. There is a plan to increase the generation capacity by another 540 MW in the future.

Jojobera Power Plant – This power plant is coal based and is located at Jojobera near Jamshedpur in East Singhbhum. It is a private power plant established by Tata Power. The power generated is supplied to Tata Steel. Its total generation capacity is 547.5MW.

North Karanpura Thermal Power Station – This is a proposed thermal power station whose construction work is almost complete. It is located in Tandwa of Simaria subdivision of Chatra district. It is under NTPC. 3 power generation units are being installed here. Each has a capacity of 660 MW. Its total generation capacity is 1980 (3×660) MW.

Note:- In Jharkhand, 90% of the total electricity production comes from thermal power stations and 10% from hydro power stations.

Upcoming Thermal Power Projects

There is a plan to construct 4 thermal power plants in Latehar district.

a) ESSAR POWER LIMITED – It is proposed in Chandwa which will have a capacity of 2000 MW.

b) CORPORATE POWER LIMITED – This plant is proposed to have a capacity of 540 MW.

c) CORPORATE STEEL ALLOYS LIMITED- It is proposed in Chitrapur with a capacity of 500 MW.

d) ELECTRO STEEL THERMAL POWER LIMITED – It is proposed at Sopram which will have a capacity of 1200 MW.

INLAND POWER – It is proposed at Gola in Ramgarh with a capacity of 126 MW.

JHARKHAND INTEGRATED POWER LIMITED – It is proposed at Tilaiya in Koderma district with a capacity of 4000 MW.

HDIL ENERGY – It is proposed at Chakulia in Purbi Singhbhum district with a capacity of 1320 MW.

USHA MARTIN POWER COMPANY – It is proposed in Ketat of Palamu district with a capacity of 1200 MW.

JAYSWAL NECO POWER PLANT- It is proposed at Moitra in Hazaribagh district with a capacity of 135 MW.

CESC POWER LIMITED – It is proposed in Dumka district with a capacity of 1000 MW.

ADHUNIK THERMAL ENERGY – It is proposed at Kandra in Seraikela-Kharsawan district with a capacity of 270 MW.

BPSCL (BOKARO POWER SUPPLY COMPANY LIMITED)- This is a joint project of SAIL and DVC. Its capacity will be 720 MW.

1 thought on “JPSC PT (Geography 7) Thermal Plant Of झारखंड| झारखंड के ताप विद्युत केंद्र| JPSC GK|JSSC GK|JHARKHAND GK PDF

  1. चंदवा (लातेहार) में एस्सार थर्मल पावर प्लांट है जिसकी क्षमता 1200 MW है। जो अभी चालू है
    यहीं पर अभिजीत ग्रुप का भी एक थर्मल पावर प्लांट है लेकिन
    ओ अभी बंद पड़ा हुआ है। इस vlog में शामिल कर लें ,ऐसे लातेहार जिला वाले vlog में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *