Introduction Of Pakur District
पाकुड़ जिला का निर्माण – पाकुड़ जिला का निर्माण 28 जनवरी 1994 को हुआ। इसे राजमहल जिला से अलग करके बनाया गया।
उपनाम – पाकुड़ को पत्थर नगरी कहा जाता है और यहां के पत्थर एशिया के बेहतरीन पत्थरों में से एक हैं।
पाकुड़ के अनुमंडल – पाकुड़ जिला में एक ही अनुमंडल है पाकुड़। पाकुड़ जिला में एकमात्र नगर परिषद पाकुड़ में अवस्थित है। पाकुड़ जिला में कोई भी नगर पंचायत नहीं है।
पाकुड़ जिला के प्रखण्ड – पाकुड़ जिलामें कुल 6 प्रखंड है।
1. पाकुड़
2. पाकुड़िया
3. लिट्टीपाड़ा
4. आमडापाड़ा
5. हिरणपुर
6. महेशपुर
पाकुड़ जिला के विधान सभा क्षेत्र – पाकुड़ जिला में कुल 3 विधान सभा क्षेत्र है।
1. पाकुड़
2. लिट्टीपाड़ा
3. महेशपुर
लोक सभा क्षेत्र – पाकुड़ राजमहल लोकसभा क्षेत्र में आता है।
नामकरण – पाकुड़ ये नाम पाकौर/पकाउर शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है पहाड़ का तल। पाकुड़ राजमहल पहाड़ी के तल में अवस्थित है इसलिए इसका यह नाम पड़ा।
पाकुड़ जिला की सीमा – पाकुड़ झारखंड के तीन जिला और पश्चिम बंगाल के दो जिला को छूता है।
1. साहेबगंज
2. गोड्डा
3. दुमका
4. वीरभूम (पश्चिम बंगाल)
5. मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)
पाकुड़ जिला के गर्म जलकुंड
1. लाउडलाउदाह – यह बोरु नदी तट पर अवस्थित है।
2. शिवपुर सोता -यह शिवपुर गांव में महेशपुर प्रखंड में अवस्थित है।
3. बरमासिया – यह महेशपुर प्रखंड में अबस्थित है।
4. सिदपुर गर्म जलकुंड – यह पाकुड़िया प्रखंड में अवस्थित है।
लिट्टीपाड़ा विद्रोह
यह विद्रोह बीजू मांझी ने लिट्टीपाड़ा में किया था अंग्रेजो के खिलाफ। बीजू मांझी को बिना किसी न्यायिक जाँच के भागलपुर जेल में डाल दिया जाता है वहां शारीरिक यातना से उसकी मौत हो जाती है। तब उसके दो बेटे चन्दराय माझी और सिंहराय मांझी अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करता है। जिसमे चंद्राय को गोली मार दिया जाता है और सिंहराय को बरहैत में फांसी दे दी जाती है।
पाकुड़ अर्थव्यवस्था
क्रशिंग और स्क्रीनिंग- शहर का एक मुख्य व्यवसाय खनन और क्रशिंग है। यह क्रशिंग और स्क्रीनिंग उपकरणों के निर्माण के लिए भी जाना जाता है। पाकुड़ वह स्थान भी है जहां भगवती प्रसाद अग्रवाल द्वारा पहला स्वदेशी जबड़ा कोल्हू का निर्माण किया गया था।
बीड़ी उद्योग – पाकुड़ में बीड़ी उद्योग से बहुत लोगो को रोजगार मिला है।
कोयला खान – पाकुड़ के कोयला खान राजमहल कोयला क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पाकुड़ स्थित पंचवाड़ा कोयला खान से प्रचुर मात्रा में कोयला उत्पादन किया जाता है। यहां से उत्पादित कोयला पंजाब में निर्यात किया जाता है।
ब्लैकस्टोन चिप इंडस्ट्री – पाकुड़ का स्टोन चिप बहुत प्रसिद्ध है। इस उद्योग में झारखंड का यह जिला सबसे अव्वल है। यहां से स्टोन चिप का निर्यात बांग्लादेश और साउथ एशियन देशों में किया जाता है।
पाकुड़ के राजवंश
सुल्तानाबाद राज –पाकुड़ जिला में ये राजवंश फला फूला। यही राजवंश बाद में जाके महेशपुर राज कहा जाने लगा। इसका स्थापना आबू सिंह और बाकू सिंह नामक दो भाई ने किया था। इसी के वंशज गुर्जन सिंह की विधवा थी रानी सर्वेश्वरी जिसने दामिन ए कोह के खिलाफ पहाड़िया विद्रोह किया था। इस राजवंश की राजधानी शुरूआत में सिंथबांक फिर देवीनागर उसके बाद महेशपुर में स्थांतरित होती है। 12 जुलाई 1952 को यह राज्य भारत सरकार द्वारा खतम कर दिया गया।
अम्बर राज –यह राज भी पाकुड़ में फला फूला। यही राज आके चलके पाकुड़ राज कहलाया।इसका राजधानी गोकुलपुर था।
संग्रामपुर –यह पाकुड़ जिला का एक गांव है जहां संथाल विद्रोह के दौरान भाईयो की अनुपस्थिति में फूलो झानो ने वीरता दिखाई थी।फूलो झानो यही पर शाहिद हुई थी।
पाकुड़ जिला की सिंचाई परियोजना
1.परगला बीयर परियोजना
2.सूर्योदय जलाशय परियोजना
नदियां – पाकुड़ जिले में बांसलोई, तोराई और ब्राह्मणी नाम की तीन मुख्य नदियाँ हैं। तोराई और बांसलोई नदी पाकुड़ जिले के मध्य में बहती है। ब्राह्मणी नदी पाकुड़ जिले के दक्षिणी भाग में बहती है। अन्य नदी परगला नदी है।
Tourist Places Of Pakur District
दुर्गापुर डैम – यह पाकुड़िया प्रखंड में अवस्थित है।
मोर्टिलो टावर – यह एक लाल रंग का टावर बिल्डिंग के ऊपर बना हुआ है। 1856 में संथाल विद्रोह के दौरान संथालों ने अंग्रेज अधिकारियों को घेर के रखा था तब यह टावर रातों रात ब्रिटिश अधिकारी सर मार्टिन द्वारा बनवाया गया था। इस टावर के मदद से तोप और बंदूक का उपयोग करके अंग्रेज अधिकारियों ने अपनी जान बचाई थी। इस टावर की ऊंचाई 30 फीट तथा व्यास 20 फीट है। इस टावर में कुल 56 खिड़कियां है जिन से गोलियां दागी जा सकती थी।
कंचनगढ़ – कंचनगढ पहाड़ पाकुड़ जिला में अवस्थित है। यही पहाड़ के शिखर पर एक गुफा है उस गुफा में एक शिव मंदिर है।इस दुर्गम जगह में जाने पर अजीबो गरीब आवाज सुनाई पड़ती है।
अलीगंज का किला – छोटा सा किला 1854- 55 में संथाल विद्रोह के दौरान बनाया गया था। संथाल विद्रोह के दौरान इसे एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। संथाल समाज इसकी का इसकी ले में अपार श्रद्धा है।
बिरकिती या बीरखाता का किला – इसे बिरखाता भी कहा जाता है। यहां राजा उदित नारायण सिंह द्वारा बनाया गया किले का जीर्ण अवशेष है। मुर्शिदाबाद के नवाब मुर्शिद कुली खां और उदित नारायण सिंह के सेना के बीच यहां युद्ध हुआ था 18 वीं सदी के प्रारंभ में। इस युद्ध में नरसंहार से पूरा गांव नर मुंडो से भर गया था जिस वजह से इस गांव को “मुंडमालडांगा” या वीरकिटी कहा जाने लगा था।
देवीनगर महल – यह सुल्तानाबाद राज की दूसरी राजधानी थी।इसे राजा उदित नारायण ने बनाया था।
नित्यकाली मंदिर – पाकुड़ में स्थित नित्य काली मंदिर में दक्षिणेश्वर काली माता की मूर्ति स्थापित है।
Important Facts Of Pakur District
1. संथाल परगना प्रमंडल का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला है पाकुड़।
2. झारखंड में सबसे कम अनुसूचित जाति का प्रतिशत है पाकुड़ में।
3. सबसे कम साक्षरता प्रतिशत है पाकुड़ जिला में।
4. झारखंड में सबसे कम प्रतिशत महिला साक्षरता है पाकुड़ में।
5. पाकुड़ झारखंड का सबसे पूर्वी जिला है।
6. बहावी आंदोलन का प्रचार प्रसार संथाल परगना में इब्राहिम मंडल ने किया था जो पाकुड़ के निवासी थे।पाकुड़ बहावी आंदोलन का एक केंद्र था। इब्राहिम मंडल को आजीवन कारावास की सजा मिली थी।
7. विशिष्ट इंडिया रिज़र्व बटालियन – केंद्र सरकार के अर्द्ध-सैनिक1 बल के तर्ज पर झारखंड सरकार ने विशिष्ट इंडिया रिज़र्व बटालियन की स्थापना 2015 में की है। इस बटालियन में आदिम जनजाति (कुल 8-माल पहाड़िया, सौरिया पहाड़िया, असुर, कोरबा,बिरहोर और सबर) के युवाओं की भर्ती की जाती है। इसका मुख्यालय दुमका से हस्तांतरित करके पाकुड़ कर दिया गया है।
7. 1942 में प्रफुल्ल चंद्र पटनायक ने पहाड़ियां सरदारों के साथ मिलकर डांगापारा (पाकुड़ जिला) से अंग्रेजो के खिलाफ (भारत छोड़ो आंदोलन) आंदोलन किया था।
Pakur District
Formation Of Pakur District – Pakur district was created on 28 January 1994. It was carved out of Rajmahal district.
Nickname – Pakur is called the Stone City and the stones here are one of the best stones in Asia.
Sub Division Of Pakur District – There is only one sub-division in Pakur District that is Pakur.
Blocks of Pakur District – There are total 6 blocks in Pakur District.
1. Pakur
2. Pakuria
3. Littipara
4. Amdapara
5. Hiranpur
6. Maheshpur
Constituent Assembly in Pakur District – There are total 3 assembly constituencies in Pakur distric
1. Pakur
2. Littipara
3. Maheshpur
Lok Sabha Constituency – Pakur comes under Rajmahal Lok Sabha constituency.
Naming – The name Pakur is derived from the word Pakour/Pakaur which means the foot of the mountain. Pakur Rajmahal is situated at the foot of the hill hence it got its name.
Boundary Of Pakur District
1. Sahebganj
2. Godda
3. Dumka
4. Birbhum (West Bengal)
5. Murshidabad (West Bengal)
Hot Springs of Pakur District
1. Loudlaudah – It is situated on the bank of Boru river.
2. Shivpur Sota – It is situated in Maheshpur block in Shivpur village.
3. Barmasia – It is now situated in Maheshpur block.
4. Sidpur hot spring – It is located in Pakuria block.
Littipada Rebellion
This rebellion was done by Biju Manjhi in Littipada against the British. Biju puts Manjhi in Bhagalpur jail without any judicial inquiry, where he dies due to physical torture. Then his two sons Chandrarai Majhi and Sinharai Majhi lead an armed rebellion against the British. In which Chandraya is shot and Sinharaya is hanged in Barhait.
Pakur Economy
Crushing and Screening- One of the main businesses of the city is mining and crushing. It is also known for manufacturing of crushing and screening equipment. Pakur is also the place where the first indigenous jaw crusher was manufactured by Bhagwati Prasad Agarwala.
Beedi Industry – Many people have got employment from the Beedi industry in Pakur
Coal Mines – The coal mines of Pakur come under the Rajmahal coal region. Coal is produced in abundance from the Panchwada coal mine located at Pakur. Coal produced from here exported to Punjab.
Blackstone Chip Industry – Pakur’s stone chip is very famous. This district of Jharkhand is the best in this industry. From here stone chips are exported to Bangladesh and South Asian countries.
Pakur Rajvansh
Sultanabad Raj – This dynasty flourished in Pakur district. This dynasty later came to be known as Maheshpur Raj. It was founded by two brothers named Abu Singh and Baku Singh. His descendant was Rani Sarveshwari, the widow of Gurjan Singh, who led the Paharia rebellion against Damin-e-Koh. The capital of this dynasty was initially shifted to Sinthbank, then to Devinagar and then to Maheshpur. On 12 July 1952, this state was abolished by the Government of India.
Amber Raj – This rule also flourished in Pakur. This Raj came to be known as Pakur Raj. Its capital was Gokulpur.
Sangrampur – This is a village in Pakur district where Phulo Jhano showed bravery in the absence of brothers during the Santhal rebellion. Phulo Jhano was martyred here.
Irrigation Project of Pakur
1. Pargla Beer Project
2. Suryoday Reservoir Project.
Rivers – There are three main rivers in Pakur district namely Bansloi, Torai and Brahmani. Torai and Bansloi rivers flow in the middle of Pakur district. Brahmani river flows in the southern part of Pakur district. Other rivers are Bansloi and Torai.
Tourist Places Of Pakur
1. Durgapur Dam – It is located in Pakuria block.
2. Mortillo Tower – This is a red colored tower built on top of the building. During the Santhal rebellion in 1856, the Santhals surrounded the British officers, then this tower was captured overnight by the British officer Sir Martin. With the help of this tower, the British officers saved their lives by using cannon and gun. The height of this tower is 30 feet and the diameter is 20 feet. There are a total of 56 windows in this tower from which bullets could be fired.
3. Kanchangarh – Kanchangarh mountain is located in Pakur district. There is a cave on the peak of this mountain. There is a Shiva temple in that cave. On going to this remote place, strange voices are heard.
4. Aliganj Fort – The small fort was built during the Santhal rebellion in 1854-55. It is considered a symbol of solidarity during the Santhal insurgency. The Santhal society has immense faith in it.
5. Fort of Birkiti or Birkhata – It is also called Birkhata. Here is the dilapidated remains of the fort built by Raja Udit Narayan Singh. A battle took place here in the early 18th century between the forces of Murshid Quli Khan, the Nawab of Murshidabad, and Udit Narayan Singh. In this war, the entire village was filled with male heads due to the massacre, due to which this village was called “Mund”.
6. Devinagar Palace – It was the second capital of Sultanabad Raj. It was built by King Udit Narayan.
7. Nityakali Temple – The idol of Dakshineshwar Kali Mata is installed in the Nitya Kali temple located in Pakur.
Vishisht India Reserve Battalion
Vishisht India Reserve Battalion has been raised in 2015 by the Jharkhand government on the lines of a para-military force of the central government. In this battalion, youths of primitive tribes (total 8-Mal Paharia, Sauriya Paharia, Asur, Korba, Birhor and Sabar) are recruited. Its headquarter has been shifted from Dumka to Pakur.
Important Facts Of Pakur
1. Pakur is the smallest district in area of Santhal Pargana Division
2. Pakur has the lowest percentage of scheduled castes in Jharkhand
3. The lowest literacy percentage is in Pakur district.
4. Pakur has the lowest percentage of female literacy in Jharkhand
5. Pakur is the easternmost district of Jharkhand.
6. Propagation of Baha’i movement was done by Ibrahim Mandal in Santhal Pargana who was a resident of Pakur. Pakur was a center of Baha’i movement. Ibrahim Mandal was sentenced to life imprisonment.
7. In 1942, Prafulla Chandra Patnaik, along with Paharias Sardars, launched the movement (Quit India Movement) against the British from Dangapara.