Introduction Of Lohardagga District
इतिहास – लोहरदग्गा का सबसे प्राचीनतम जिक्र जैन महापुराणों मे लोर-ए-यादगा के उपनाम से मिलती है जिसका मुंडारी मे शाब्दिक अर्थ आँसू (लोर) की नदी (यादगा) होता है। समकालीन जानकारियों के मुताबिक उस समय लोहागंज के नाम से इस क्षेत्र को जाना जाता था। जैन महापुराण के अनुसार महावीर स्वामी छोटानागपुर के भ्रमण के दौरान लोहरदग्गा मे रुके थे। मुगलकालीन साहित्य अबुल फज़ल रचित आईने अकबरी मे लोहारदग्गा का जिक्र किस्मत-ए-लोहरदग्गा के रूप मे मिलती है। लोहरदग्गा दो शब्दों से मिलके बना है, लोहार (लोहे का व्यापारी) और दग्गा (केंद्र)।
History – The earliest mention of Lohardaga is found in Jain Mahapuranas under the name of Lor-e-Yadaga which in Mundari literally means river (Yadaga) of tears (Lor). According to contemporary information, this area was known as Lohaganj at that time. According to Jain Mahapuran, Mahavir Swami stayed in Lohardagga during his tour of Chhotanagpur. Lohardagga is mentioned in Mughal literature written by Abul Fazal in Ain-i-Akbari as Kismat-e-Lohardagga. Lohardagga is made up of two words, Lohar (iron merchant) and Dagga (center).
लोहरदग्गा जिला का निर्माण – कोल विद्रोह (1830-31) के बाद अंग्रेज सरकार ने 1833 मे कोल विद्रोह से अप्रभावित छोटानागपुर को हजारीबाग जिला बना दिया और कोल विद्रोह से प्रभावित क्षेत्र को 1834 मे SWFA (SOUTH-WEST FRONTIER AGENCY) बना दिया और इस क्षेत्र का मुख्यालय लोहरदग्गा को बनाया। 1854 ई मे SWFA का नाम छोटानागपुर बनने के बाद भी मुख्यालय लोहरदग्गा ही रहा। 1 जुलाई 1888 लोहरदगा नगरपालिका का गठन हुआ था. अंग्रेज अधिकारी डॉ. एफ हान इसके पहले चेयरमैन थे। 1892 ई मे पालमु, छोटानागपुर से अलग हो जाता है। 1899 मे फ़िर रांची जिला का निर्माण हुआ और अब लोहरदग्गा को रांची जिला के अंतर्गत लाया गया। 1972 ई मे लोहरदग्गा रांची जिला का अनुमंडल बना। 1983 ई मे रांची जिला से अलग होकर लोहरदग्गा (17 मई) और गुमला जिला (18 मई) बना।
Creation of Lohardagga district – After the Kol rebellion (1830-31), the British government made Chhotanagpur, which was unaffected by the Kol rebellion, into Hazaribagh district in 1833 and the area affected by the Kol rebellion into SWFA (SOUTH) in 1834 and Lohardagga was made the headquarters of this region. Even after the name of SWFA was changed to Chotanagpur in 1854, the headquarters remained Lohardagga. Lohardaga Nagarpalika was formed on 1 July 1888. British officer Dr. F. Han was its first chairman. In 1892, Palamu got separated from Chotanagpur. Ranchi district was again formed in 1899 and now Lohardagga was brought under Ranchi district. In 1972, Lohardagga became a subdivision of Ranchi district. In 1983, Lohardagga (17 May) and Gumla district were separated from Ranchi district.
लोहारदग्गा के प्रखंड – लोहारदग्गा जिला 7 प्रखंड से मिलके बना है लोहरदग्गा, भंडरा (सबसे छोटा), केरो, पेशरार (सबसे बड़ा), कुडू, किस्को और सेन्हा।
Blocks of Lohardaga – Lohardaga district is made up of 7 blocks namely Lohardaga, Bhandra(smallest), Kero, Peshrar(largest), Kudu, Kisko and Senha.
विधानसभा क्षेत्र – झारखंड के दो जिला कोडरमा और लोहरदगा में 1- 1 ही विधान सभा क्षेत्र है।
Assembly Constituency – Jharkhand’s two districts Koderma and Lohardaga have only one assembly constituency each.
लोहरदग्गा लोक सभा क्षेत्र – इस लोक सभा क्षेत्र तीन जिलों में 5 विधान सभा में फैला हुआ है। इसके अंतर्गत लोहरदग्गा विधान सभा क्षेत्र (सम्पूर्ण लोहरदग्गा), गुमला जिला का गुमला, बिशुनपुर और सिसई विधान सभा क्षैत्र (सम्पूर्ण गुमला), और राँची जिला का मांडर विधान सभा क्षेत्र। वर्तमान में यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है साथ ही इसके अंतर्गत आनेवाले सभी 5 विधान सभा सीट भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह लोकसभा क्षेत्र 1957 में बनाए गए। इसके प्रथम सांसद इग्नेश बेक थे। यहां से कार्तिक उरांव दो बार तथा उसकी पत्नी सुमति उरांव एक बार सांसद रह चुकी है। वर्तमान में सुखदेव भगत सांसद है।
Lohardagga Lok Sabha Constituency – This Lok Sabha constituency is spread over 5 Legislative Assembly constituencies in three districts. It includes Lohardagga Assembly Constituency (entire Lohardagga), Gumla, Bishunpur and Sisai Assembly Constituencies of Gumla district (entire Gumla), and Mandar Assembly Constituency of Ranchi district. Presently this constituency is reserved for the candidates belonging to the Scheduled tribes Along with this, all the 5 assembly seats coming under it are also reserved for scheduled tribes. This Lok Sabha constituency was created in 1957. Its first MP was Ignash Beck. Kartik Oraon has been an MP from here twice and his wife Sumati Oraon has been an MP once. At present Sukhdev Bhagat is the MP.
विधानसभा क्षेत्र- झारखंड के दो जिला कोडरमा और लोहरदगा में 1- 1 ही विधान सभा क्षेत्र है।
Assembly Constituency- Two districts of Jharkhand, Koderma and Lohardaga, have only one assembly constituency each.
भौगोलिक विभाजन – झारखंड का जनसंख्या में सबसे छोटा जिला लोहरदग्गा है। लोहरदगा ज़िले में दो भौगोलिक विभाजन हैं: पहाड़ी क्षेत्र, पठारी क्षेत्र। पहाड़ी क्षेत्र, ज़िले के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी भागों में फैला है। इस क्षेत्र की ऊँची पहाड़ी चोटियों को पाट के नाम से जाना जाता है। पठारी क्षेत्र, गुमला पठार का एक हिस्सा है। यह छोटा नागपुर पठार के दक्षिणी भाग में स्थित है। लोहरदगा और भंडारा ब्लॉक पूरी तरह से पठारी क्षेत्र में हैं।
Geographical division – The smallest district in Jharkhand by population is Lohardagga. Lohardaga district has two geographical divisions: hilly area, plateau area. The hilly area is spread over the western and north-western parts of the district. The high hill peaks of this region are known as Paat. The plateau region is a part of the Gumla plateau. It is located in the southern part of the Chota Nagpur Plateau. Lohardaga and Bhandara blocks are completely covered by plateaus.
भौगोलिक सीमाएं:- लोहरदग्गा झारखंड के 3 जिला से सीमा बनाता है। यह जिला उत्तर में लातेहार जिले, दक्षिण और पश्चिम में गुमला जिले और पूर्व में रांची जिले से घिरा हुआ है। लोहरदग्गा और खुंटी झारखंड राज्य में दो ऐसे जिले है जो किसी भी दूसरे राज्य से सीमा नहीं बनाता।
Geographical Boundaries:- Lohardagga shares border with 3 districts of Jharkhand. The district is bordered by Latehar district on the north, Gumla district on the south and west and Ranchi district on the east. Lohardagga and Khunti are two such districts in Jharkhand state which do not share border with any other state.
लोहरदग्गा जिला के जलप्रपात
1. धरधरिया जलप्रपात – Lohardagga District के सेन्हा प्रखंड में अवस्थित हैं।
2. लावापानी जलप्रपात – लावा पानी जलप्रपात लोहरदगा की सबसे प्रसिद्ध और मुख्य आकर्षण का केंद्र है यह जलप्रपात पेसरार प्रखंड में पड़ता है।
Lavapani Waterfall – Lavapani Waterfall is the most famous and main attraction of Lohardaga. This waterfall is situated in Pesrar block.
3. केकरांग जलप्रपात- केकरांग जलप्रपात केकरांग जंगल में है। यह बगडू पहाड़ के मध्य स्थित है और यह बानपुर डैम के पश्चिम में। 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान पांडेय गणपत राय और विश्वनाथ शाहदेव ने इसी केकरांग जंगल में छुपकर अंग्रेजो के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध किया था।
Kekrang Falls- Kekrang Falls is in Kekrang forest. It is situated in the middle of Bagdu mountain and it is west of Banpur Dam. During the Sepoy Mutiny of 1857, Pandey Ganpat Rai and Vishwanath Shahdev hid in this Kekrang forest and fought a guerrilla war against the British.
4. निंदी जलप्रपात
पुरातात्विक स्थल
1. खुखरा भकसो का किला – यह किला Lohardagga District
2. कुम्हारिया – यहां से कुषाण कालीन अवशेष मिले हैं। राजा हुविष्ककालीन सोने की चूड़ियां मिला है।
Kumhariya – Kushan period remains have been found here. Gold bangles from the period of King Huvishka have been found.
3. कसपुर- यहां से भी कुषाणकालीन राजा विम कडफिसेस कालीन तांबे और सोने के सिक्के मिले है।
Kaspur- Copper and gold coins of Kushan period king Vim Kadphises have been found here also.
4. प्राचीन प्रस्तर मंदिर – लोहरदग्गा जिला में स्थित प्राचीन प्रस्तर मंदिर और शिवलिंग को भारतीय पुरातात्त्विक विभाग ने राष्ट्रीय महत्त्व का पुरातात्त्विक स्थल घोषित किया है।
Ancient Stone Temple – The ancient stone temple and Shivalinga located in Lohardagga district has been declared an archaeological site of national importance by the Archaeological Department of India.
मंदिर/मस्जिद/गुरूद्वारा
1. अखिलेश्वर धाम मंदिर –यह मंदिर भंडारा प्रखंड में अवस्थित है और ये भगवान शिव को समर्पित है।
Akhileshwar Dham Temple – This temple is located in Bhandara block and is dedicated to Lord Shiva.
2. खखपरता शिव मंदिर- यह अद्भुत मंदिर खखपरता गांव के एक पहाड़ी में स्थित है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है की यह मन्दिर बिना नीव के बनी है। जमीन के ऊपर से इसके दीवार बने हैं, बिना नीव के खुदाई के और मध्यकाल से अब तक सुरक्षित है। इस मंदिर की संरचना उड़ीसा के देउल मंदिरों से मिलती है।
Khakhaparata Shiva Temple- This amazing temple is situated on a hill in Khakhaparata village. Its biggest feature is that this temple is built without a foundation. Its walls are built from the ground up, without digging the foundation and have survived from the medieval period till date. The structure of this temple resembles the Deul temples of Orissa.
3.कोराम्बे महाप्रभु मंदिर – यह मंदिर सेन्हा प्रखंड में अवस्थित है।
4. भक्सो मंदिर – यह मंदिर दक्षिण कोयल नदी के तट पर अवस्थित है।
5. बाबा दुखन शाह का मजार -यह मजार विक्टोरिया जलाशय के पास है। यहां पर भी उर्स मेला लगता है।
अन्य पर्यटन स्थल (Tourist Place)
1. नंदिनी डैम – यह जलाशय 1983-84 में अविभाजित बिहार में चलाई गई। झारखंड सरकार द्धारा यहीं नंदिनी जलाशय सिंचाई परियोजना चलाई जा रही। तीन नहर निकालकर आसपास के क्षेत्रों में सिंचाई की जा रही है।
1. Nandini Dam – This reservoir was started in undivided Bihar in 1983-84. The Nandini Reservoir Irrigation Project is being run here by the Jharkhand government. Irrigation is being done in the surrounding areas by taking out three canals.
2. विक्टोरिया जलाशय – ये जलाशय 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान कैदी विद्रोहियो के दौरान 1857 से 1881 के बीच में बनाया गया था तत्कालीन ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया के स्मृति में।
Victoria Reservoir – This reservoir was built between 1857 and 1881 during the Sepoy Mutiny of 1857 by prisoner rebels in memory of the then British Queen Victoria.
3. हिरणकट्टा डैम – यह लोहारदग्गा के भंडारा प्रखंड में स्थित है।
Hirankatta Dam – It is located in Bhandara Block of Lohardagga.
बानपुर डैम – बगरू पहाड़ी के तलहटी पर स्थित बानपुर डैम जो लोहरदगा का एक मुख्य पर्यटक स्थल के रूप में माना जाता है।
Banpur Dam – Banpur Dam, situated at the foothills of Bagru Hills, is considered as a main tourist destination of Lohardaga.
लोहरदग्गा के विभूति
1. पांडेय गणपत राय- 1857 के सिपाही विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पांडेय गणपत रॉय का जन्म 17 जनवरी 1809 को भंडारा प्रखंड के भौरों गांव में हुआ था।
Pandey Ganpat Roy – Pandey Ganpat Roy, who played an important role in the Sepoy Mutiny of 1857, was born on 17 January 1809 in Bhauron village of Bhandara block.
2. बुधन सिंह – लोहरदग्गा जिला से 1942 में भारत छोड़ों आंदोलन के आंदोलनकारी थे। क्रांतिकारी साहित्य लोगो में बांटने के आरोप में इनपर देशद्रोह का मुकादमा चला और 2 वर्ष के लिए जेल गए।
Budhan Singh – He was an activist of the Quit India Movement in 1942 from Lohardagga district. He was charged with treason for distributing revolutionary literature among the people and was jailed for 2 years.
खनिज संसाधन
1. बॉक्साइड – बॉक्साइड के उत्पादन में झारखंड का सबसे अव्वल जिला लोहरदग्गा हैं। यहाँ के बागडू पाट, हिसारी पाट, खामर पाट, पाखर पाट, रुधली पाट, चांपी में बॉक्साइड के अपार भंडार है। बॉक्साइड के उत्पादन में दूसरा स्थान गुमला का है लेकिन गुमला में बॉक्साइड खानों की संख्या लोहरदग्गा से ज्यादा है।रोप-वे के माध्यम से बगडू से आज भी बॉक्साइट का परिवहन किया जाता है। ध्यान देने की बात ये है की झारखंड में राजमहल की पहाड़ियों में भी बॉक्साइड के अकूत भंडार का पता चला है। लोहरदग्गा में HINDALCO बॉक्साइड के उत्पादन में कार्यरत है। लोहरदगा ज़िले से मुरी और रेनुकुट एल्युमीनियम प्लांट को बॉक्साइट की आपूर्ति की जाती है।
Bauxite – Lohardagga is the top district in Jharkhand in the production of bauxite. There are immense reserves of bauxite in Bagdu Pat, Hisari Pat, Khamar Pat, Pakhar Pat, Rudhli Pat, Champi here. Gumla is second in the production of bauxite But the number of bauxite mines in Gumla is more than in Lohardagga. Bauxite is still transported from Bagdu via ropeway. It is worth noting that huge reserves of bauxite have also been discovered in the Rajmahal hills in Jharkhand. HINDALCO is engaged in the production of bauxite in Lohardaga. Bauxite is supplied to Muri and Renukut aluminium plants from Lohardaga district.
2. अग्नि मिट्टी (Fire Clay)- अग्नि मिट्टी का सबसे बडा भंडार लोहरदग्गा में है।
उद्योग-धंधे
1. चमड़ा उद्योग-झारखंड के चमड़ा उद्योग सिर्फ लोहरदग्गा में थोड़ा बहुत विकसित है।
2. बीड़ी उद्योग – पाकुड़ के बाद बीड़ी उद्योग लोहरदग्गा में विकसित है।
लोहारदग्गा की नदियां
1. शंख नदी- यह एक पहाड़ी नदी है और लोहरदग्गा इसी नदी के किनारे अवस्थित हैं। ये नदी लोहरदग्गा रेेलवे स्टेशन केे पास दक्षिण कोयल से मिल जाती हैं। इसलिए 18 मई को लोहारदग्गा में स्थापना दिवस के रूप में “शंख दिवस” मनाया जाता है।
1. Shankh River- This is a mountain river and Lohardagga is situated on the banks of this river. This river meets South Koel near Lohardagga railway station. Therefore, on May 18, “Sh” is celebrated as the foundation day in Lohardagga.
NOTE:- ये वो शंख नदी नहीं है जो चैनपुर (गुमला) से निकलती है।
NOTE:- This is not the Shankha river which originates from Chainpur (Gumla).
2. दक्षिण कोयल नदी -यह नदी रांची जिला के नगडी गांव से निकलकर लोहरदग्गा जिला और शहर में प्रवेश करती हैं।
3. मुगलदाहा नदी- टोरी-रांची रेलवे लाइन इसी नदी के उपर नामुदाग नामक गांव में बनाया गया है जो की काफी ऊंचाई से गुजरने के कारण बहुत ही रमणीय दृश्य बनाती है। यहां पर प्रायः सिनेमा सूटिंग होता रहता है। ये सेल्फी प्वाइंट के नाम से मशहूर है। ये ब्रिज नंबर 27 कहलाता है।जो झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है।
3. Mughaldaha River – Tori-Ranchi railway line is built on this river in a village called Namudag which creates a very picturesque view as it passes at a great height. Cinema shootings are often held here. It is famous as Selfie Point. This is called Bridge No. 27. It is the second highest railway bridge in Jharkhand.
4. औरंगा नदी – यह नदी लोहरदग्गा के किस्को प्रखंड के उम्दाग गांव से निकलकर उत्तरी कोयल नदी में मिल जाती है।
Auranga River – This river originates from Umdag village of Kisko block of Lohardagga and joins the Northern Koel River.
Stadiums/उद्यान
1. अजय उद्यान- लोहरदग्गा स्थित अजय उद्यान भूतपूर्व आईपीएस अधिकारी की स्मृति मे बनाया गया है, जो नक्सलवादियों से मुठभेड़ में बहादुरी के साथ शहीद हुए थे सन 2000 में।
Ajay Udyan- Ajay Udyan located in Lohardaga is built in the memory of former IPS officer, who was martyred bravely in an encounter with Naxalites in the year 2000.
2. ललित नारायण स्टेडियम
शिक्षण संस्थान/ Teaching institute
1. Ursuline Women’s B Ed College
2.MLA College
3. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय – झारखंड राज्य का पहला आयुर्वेदिक महाविद्याल लोहरदग्गा स्थित “राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय लोहरदग्गा है”
Government Ayurvedic College – The first Ayurvedic college of Jharkhand state is located in Lohardagga “Government Ayurvedic College Lohardagga”
4. बलदेव साहू कॉलेज, लोहरदग्गा
स्वतंत्रता आंदोलन में लोहरदगा
1. आजादी के आंदोलन के दौरान कुडू थाने पर कब्जा कर टाना भक्तों ने तिरंगा फहराया था।
2.भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान नदिया हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हाते में राष्ट्रीय झंडा फहराया था।
लोहारदग्गा के महत्वपूर्ण तथ्य
1. झारखंड में नलकूप से सबसे ज्यादा सिंचाई लोहरदग्गा जिला में होता है।
Lohardagga District Detailed Video
1 thought on “Introduction Of Lohardagga District लोहरदग्गा जिला का इतिहास|”