गाँधीजी का झारखंड से संबंध
गाँधीजी का झारखंड से बहुत ही गहरा रिश्ता रहा। 1917 से 1940 तक गाँधीजी 12 बार झारखंड आए, वो सिर्फ शहर ही नही कई कस्बों और गांवों में भी गए। गाँधीजी 1917(4 बार),1920, 1921,1925, 1927,1934 (2 बार) और 1940 (2 बार) मे झारखंड आए।
गाँधीजी सर्वप्रथम राँची आए 1917 में और अंतिम बार व्यक्तिगत सत्याग्रह के दौरान राँची आए। 29 मई को तत्कालीन बिहार-उड़ीसा के लेफ्टिनेंट गवर्नर एडवर्ड एलबर्ट गेट ने सरकारी पत्र के माध्यम से 4 जून को रांची में मिलने बुलाया था।
प्रथम बार गाँधीजी झारखण्ड के राँची 4 जून 1917 में आए। उन्हें राँची आने का आमंत्रण श्याम कृष्ण सहाय ने पहले ही दिया था जब वो लंदन में थे। श्याम कृष्ण सहाय, गाँधीजी के सहपाठी थे। वो राँची चंपारण सत्याग्रह के सिलसिले में बिहार के मोतिहारी से चलकर राँची पहुंचे। राँची में आकर श्याम कृष्ण सहाय के आवास में रुके। यहां गाँधीजी के साथ स्वतंत्रता सेनानी ब्रजकिशोर भी रुके थे।
चंपारण आंदोलन की रूपरेखा राँची में रहकर ही तैयार की गई थी। इस प्रवास के दौरान गाँधीजी बिहार के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर एडवर्ड अल्बर्ट गेट से 4 जून को मिले और चंपारण सत्याग्रह को लेकर चर्चा हुई, यह मुलाकात आड्रे हाउस में हुई थी, यह वार्ता 3 दिन तक चली थी। इस प्रवास के दौरान इनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी और पुत्र देवदास गाँधी भी साथ रहे। गाँधीजी चंपारण सत्याग्रह के दौरान 4 बार राँची आए।
असहयोग आंदोलन के दौरान
असहयोग आंदोलन के दौरान (1920) भी गांधीजी झारखंड के रांची आए और भीमराज वंशीधर मोदी धर्मशाला में ठहरे। गाँधीजी के उपस्थिति में इस धर्मशाला के सामने विदेशी कपड़ो (लंकाशायर और मैनचेस्टर में बनी वस्तुएं) की होली जलाई गई और लोगों ने खादी पहनने और चरखा चलाने का प्रण लिया। यही ताना भगत पहली बार गांधीजी से मिले। गांधीजी ने ताना भगतों को अपने सारे शिष्यों में सर्वोत्कृष्ट कहा।
1921 में गांधीजी धनबाद आए थे। यहां के रईस व्यक्ति रामजस अग्रवाल ने गांधीजी को 50 हजार का दान दिया था।
1925 में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष दीनबंधु सी एफ एंड्रूज के आमंत्रण पर गाँधीजी जमशेदपुर आए और यहां दो दिन ठहरे। टाटा कंपनी और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच विवाद चल रहा था, गांधीजी ने इस विवाद को यहां सुलझाया। यहां जे आर डी टाटा ने उसका भव्य स्वागत किया।
अगले दिन राजेंद्र प्रसाद और नेहरू भी टाटा पहुंचे थे। 8 अगस्त 1925 को इंडियन एसोसिएशन नामक संगठन ने गाँधीजी के सम्मान में प्रीतिभोज दिया। जमशेदपुर की सभा में गाँधीजी को ₹5000 की भेंट दी गई देशबंधु स्मृति कोष से। यहां के महिलाओं ने भी गाँधीजी को नकद रूपए और आभूषण दान में दिए।
इसके बाद जमशेदपुर से गाँधीजी चाईबासा गए और एक सभा को संबोधित किया, इस दौरान ये हो समुदाय से मिले। हजारीबाग जाने के क्रम में खूँटी में इन्होंने मुंडा समुदाय को संबोधित किया।
फिर हजारीबाग के संत कोलंबा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मटवारी मैदान में 18 सितंबर 1925 में संबोधित किया, इस मैदान का अभी नाम गाँधी मैदान कर दिया गया है।
बैधनाथधाम मंदिर में गाँधीजी
1925 में ही गांधीजी बैद्यनाथ धाम मन्दिर देवघर गए, वहां उसने छुआछूत न होने पर पण्डो की खूब तारीफ की। यही संताल समुदाय से मिले और इनकी बहुत तारीफ किए क्योंकि ये खुद ही अपना वस्त्र बना लेते थे। इन दोनो बातो को गांधीजी ने अपने अखबार यंग इंडिया में छापा। इसके बाद वो मधुपुर गए जहां एक टाउन हॉल का उद्घाटन किया फिर गिरिडीह के रास्ते खड़गडीहा गए।
1927 ई में गाँधीजी काशी से ट्रेन से मेदिनीनगर आए और वहां के लोगो ने उसे ₹525 का दान दिए। इस दौरान गांधीजी मेदिनीनगर के मारवाड़ी सार्वजनिक पुस्तकालय भी गए। 1927 में गाँधीजी गोमिया और कतरास भी गए। कतरास निवासी बीके रॉय ने गांधीजी को दस हजार का दान दिया था।
1934 में गांधीजी पुनः झारखंड आए इस यात्रा के दौरान जसीडीह में उनके कार पर हमला हुआ था। 29 अप्रैल 1934 में रांची में निवारण आश्रम का उद्घाटन किए, निवारण बाबू गांधीजी के परम अनुयायी थे। 3 मई 1934 को रांची में इंडस्ट्रियल हरिजन स्कूल की स्थापना किया और 4 मई को उड़ीसा चले गए।
1934 में गाँधीजी झरिया भी गए वहां के लोगो ने राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए 60 हजार रुपए का दान दिया था। 1934 में बापू जब धनबाद आए तो वो त्रिगुणायत कोठी में ठहरे जो यहां के अमीर व्यक्ति मुक्तेश्वर त्रिगुणायत और भुवनेश्वर त्रिगुणायत के निवास स्थान था। यहां गांधी जी को गुप्त धन की थैली भेंट की गई थी।
रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन में गाँधी
1940 के कांग्रेस अधिवेशन के दौरान गाँधी झारखंड आए। वह पहले राँची आए थे। राँची में वो स्वतंत्रता सेनानी निवारण बाबू से मिलने निवारणपुर गए फिर कोकर निवासी राय साहब लक्ष्मी नारायण की फोर्ड कार से गए थे। यह कार आज भी सुरक्षित रखा गया है। रामगढ़ अधिवेशन से पहले 14 मार्च 1940 में महात्मा गांधी ने रामगढ़ में खादी ग्रामोद्योग का शुभारंभ किया था। यहां ताना भगतो ने गांधीजी को ₹400 की थैली भेंट की थी।
गाँधीजी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
1.आड्रे हाउस –आड्रे हाउस राँची स्थित बहुत ही खूबसूरत भवन है जो लकड़ी और खपरैल से बनाया गया है। इसका निर्माण तत्कालीन छोटानागपुर के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन हैनिंगटन ने 1854 में करवाया था। गाँधीजी ने इस भवन की खूब तारीफ की थी। झारखंड सरकार ने इस भवन का बदलकर महात्मा गांधी स्मृति भवन कर दिया है।
झारखण्ड राज्य बनने के बाद आड्रे हाउस को सचिवालय कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इस ऑड्रे हाउस को अभी कला और संस्कृति केंद्र बनाया गया जिसमें कई झारखंड से प्राप्त पुरातात्विक अवशेष रखे गए है। अभी इस कला और सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलकर महात्मा गाँधी कला और सांस्कृतिक केंद्र कर दिया गया है। बिरसा मुंडा जब मुंडा उलगुलान के बाद गिरफ्तार हुए तब उनकी न्यायिक प्रक्रिया यही चली थी।
2. बापू वाटिका राँची के मोहराबादी में अवस्थित है।
3.महात्मा गाँधी समाधि –यह स्थल झारखंड के रामगढ़ जिला में दामोदर नदी के तट पर अवस्थित है। 30 जनवरी 1948 को जब इनकी हत्या हुई तब इनके अस्थियाँ देश के विभिन्न हिस्सा में ले जाया गया था। झारखंड के रामगढ़ में भी इनकी अस्थियां रखी गई और इस स्थान को महात्मा गाँधी समाधि स्थल कहा जाता है। दामोदर नदी के इस तट को गाँधी घाट के नाम से जाना जाता है।
4. गांधीजी 2017 में 4 बार चंपारण आंदोलन के सिलसिले में झारखंड आए। 4 जून, 11जुलाई, 22सितंबर और 3-4 अक्टूबर। 4 अक्टूबर को गांधीजी ने एडवर्ड अल्बर्ट गेट को पत्र भी लिखा था।
5.गांधीजी जमशेदपुर 3 बार गए 1925, 1934 और 1940 में।
6. देवघर दो बार आए 1925 और 1934 में।
7. धनबाद 3 बार आए 1921,1927 और 1934
8. गाँधीजी अंतिम बार झारखंड अगस्त 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह को प्रोत्साहित करने आये थे।
Gandhiji’s & Jharkhand
Gandhiji had a very deep relationship with Jharkhand. From 1917 to 1940, Gandhiji came to Jharkhand 12 times, he visited not only the city but also many towns and villages. Gandhiji came to Jharkhand in 1917 (4 times), 1920, 1921, 1925, 1927, 1934 (2 times) and 1940 (2 times).
Gandhiji first came to Ranchi in 1917 and last came to Ranchi during the Individual Satyagraha. On 29 May, the then Lieutenant Governor of Bihar-Orissa, Edward Albert Gate, through a government letter, had called him for a meeting in Ranchi on 4 June.
Gandhiji came to Ranchi in Jharkhand for the first time on 4 June 1917. He was invited to Ranchi by Shyam Krishna Sahay earlier when he was in London. Shyam Krishna Sahay was Gandhiji’s classmate. He reached Ranchi from Motihari in Bihar in connection with the Ranchi Champaran Satyagraha. After coming to Ranchi, he stayed at Shyam Krishna Sahay’s residence. Freedom fighter Brajkishore also stayed here with Gandhiji.
The outline of the Champaran movement was prepared while staying in Ranchi. During this visit Gandhiji met the then Lieutenant Governor of Bihar, Edward Albert Gate on 4 June and discussed the Champaran Satyagraha, This meeting took place at Audrey House, the talks lasted for 3 days. During this stay, his wife Kasturba Gandhi and son Devdas Gandhi also accompanied him. Gandhiji came to Ranchi 4 times during the Champaran Satyagraha.
During Non-Cooperation Movement
During the Non-Cooperation Movement (1920) Gandhiji also came to Ranchi in Jharkhand and stayed at the Bhimraj Vanshidhar Modi Dharamshala. In the presence of Gandhiji, a bonfire of foreign clothes (made in Lancashire and Manchester) was held in front of this Dharamshala and people pledged to wear Khadi and spin the charkha. It was this Tana Bhagat who met Gandhiji for the first time. Gandhiji called Tana Bhagat the best among all his disciples.
Gandhiji came to Dhanbad in 1921. Ramjas Aggarwal, a wealthy person here, donated Rs 50,000 to Gandhiji.
In 1925, on the invitation of Deenbandhu C F Andrews, President of Tata Workers Union, Gandhiji came to Jamshedpur and stayed here for two days. There was a dispute going on between Tata Company and Tata Workers Union, Gandhiji resolved this dispute here. Here JRD Tata gave him a grand welcome.
Rajendra Prasad and Nehru also reached Tata the next day. On 8 August 1925, an organization called Indian Association hosted a banquet in honour of Gandhiji. In the Jamshedpur meeting, Gandhiji was presented with a gift of ₹5000 from the Deshbandhu Smriti Kosh. The women here also donated cash and jewellery to Gandhiji.
After this, Gandhiji went to Chaibasa from Jamshedpur and addressed a meeting, during which he met the Ho community. While going to Hazaribagh, he addressed the Munda community in Khunti.
Then he addressed the students of St. Columba College of Hazaribagh on 18 September 1925 at Matwari Ground, this ground has now been renamed as Gandhi Ground.
Gandhiji Baidhanathdham Temple
In 1925 itself, Gandhiji went to Baidyanath Dham Temple, Deoghar, where he praised the priests for there being no untouchability. He met the Santhal community and praised them a lot because they used to make their own clothes. Gandhiji published both these things in his newspaper Young India. After this he went to Madhupur where he inaugurated a town hall and then went to Kharagdiha via Giridih.
In 1927, Gandhiji came to Medininagar by train from Kashi and the people there donated ₹ 525 to him. During this time Gandhiji also visited the Marwari Public Library of Medininagar. Gandhiji also visited Gomia and Katras in 1927. Katras resident BK Roy donated ten thousand rupees to Gandhiji.
In 1934, Gandhiji again came to Jharkhand. During this visit, his car was attacked in Jasidih. On 29 April 1934, he inaugurated the Nivaran Ashram in Ranchi. Nivaran Babu was a great follower of Gandhiji. He established Industrial Harijan School in Ranchi on 3 May 1934 and went to Orissa on 4 May.
In 1934, Gandhiji also went to Jharia where the people donated Rs. 60,000 for the national university. When Bapu came to Dhanbad in 1934, he stayed at Trigunayat Kothi, which was the residence of the wealthy people Mukteshwar Trigunayat and Bhuvaneshwar Trigunayat. Here a bag containing secret money was presented to Gandhiji.
Gandhi at Ramgarh Congress session
Gandhi came to Jharkhand during the Congress session of 1940. He had first come to Ranchi. In Ranchi, he went to Nivaranpur to meet freedom fighter Nivaran Babu and then went in the Ford car of Rai Saheb Lakshmi Narayan, a resident of Kokar. This car is still kept safely. Before the Ramgarh convention on 14 March 1940, Mahatma Gandhi had launched Khadi Village Industry in Ramgarh. Here Tana Bhagat presented a bag containing ₹400 to Gandhiji.
Important facts related to Gandhiji
1. Audrey House – Audrey House is a very beautiful building located in Ranchi which is made of wood and tiles.It was constructed by the then Deputy Commissioner of Chotanagpur, Captain Hannington in 1854. Gandhiji had praised this building a lot. The Jharkhand government has changed the name of this building to Mahatma Gandhi Smriti Bhawan.
After the formation of Jharkhand state, Audrey House is being used as the secretariat office. This Audrey House has now been made an art and culture centre in which many archaeological remains obtained from Jharkhand have been kept. Now the name of this art and cultural centre has been changed to Mahatma Gandhi Art and Cultural Centre. When Birsa Munda was arrested after Munda Ulgulan, his judicial process took place here.
2. Bapu Vatika is situated in Mohrabadi, Ranchi.
3. Mahatma Gandhi Samadhi – This place is situated on the banks of Damodar River in Ramgarh district of Jharkhand. When he was assassinated on 30 January 1948, his ashes were taken to different parts of the country. His ashes were also kept in Ramgarh of Jharkhand and this place is called Mahatma Gandhi Samadhi Sthal. This bank of the Damodar river is known as Gandhi Ghat.
4. Gandhiji came to Jharkhand 4 times in 2017 in connection with the Champaran movement. 4 June, 11 July, 22 September and 3-4 October. On 4 October, Gandhiji also wrote a letter to Edward Albert Gate.
5. Gandhiji visited Jamshedpur 3 times in 1925, 1934 and 1940.
6. Came to Deoghar twice in 1925 and 1934.
7. Dhanbad came 3 times in 1921, 1927 and 1934
8. Gandhiji last came to Jharkhand in August 1940 to promote individual Satyagraha.