ईमेल कांसेप्ट
Email Concept
परिचय – इसका Full Form Electronic mail है। इसको विकसित 14 वर्ष के एक लड़के शिवा अय्यदुराई ने 1971 में किया। बाद में Ray Tomlinson ने इससे जुड़ा। अतः Father of Email Shiva Annadurai तथा Ray Tomlinson को माना जाता है। एक साल बाद 1972 में @ की खोज Ray Tomlinson द्वारा की गई और Email को विकसित किया। E mail सबसे पहले अमेरीकन इंजिनियर Ray Tomlinson ने भेजा था।
Email Address
Email Address को ISP (Internet Service Provider) द्वारा प्रदान किया जता है। E-mail address दो parts से बना होता है:- username @domainname जैसे:- okworldguru@gmail.com. ईमेल आईडी में अधिकतम 254 Character का प्रयोग कर सकते हैं। User ID में ज्यादातर 64 Character का तथा Domain Name में 189 Character का प्रयोग होता है।
Mailing List
Mailing List में दर्ज सभी सदस्यों को संदेश भेजने हो तो Mail Reflector कमांड का प्रयोग करते हैं।
Email Terminology
Compose – अगर किसी को Mail भेजना हो तो Compose में जाकर draft किया जाता है।
Message Composition Windo – जहां हम मैसेज को Draft करते हैं उस विंडो को Message Composition Windo कहा जाता है।
CC – इसका full form Carbon Copy है। जिन जिन लोगो को email की copy भेजनी हो उसके email id को cc में रखा जाता है। CC में रखने से हर कोई यह देख सकता है की mail किसे किसे भेजा गया है।
BCC- इसका full form Blind Carbon Copy है। जिन जिन लोगो को email की copy भेजनी हो उसके email id को BCC में रखा जाता है लेकीन BCC में रखने से कोई यह नहीं देख सकता है की mail किसे किसे भेजा गया है।
Mailbox – ईमेल के storage area को Mailbox कहलाता है। इसके दो प्रकार है। Outbox में Sent message रहता है तथा Inbox में receive message रहता है।
Subject – message को भेजते समय message का Contents इसमें रहता है।
Email Spoofing – email id के मदद से hacking को Email Spoofing कहते है। यह प्रायः Malware Attachment के form में आता है।
Junk Mail – व्यवसायिक कंपनियों द्वारा अपने प्रचार के लिए भेजे गए मेल को Junk Mail कहा जाता है।
Bounce Mail – जो मेल हम भेजते हैं वही वापस लौट के आ जाता है तो उसे Bounce Mail कहते हैं।
Trash Folder – सारे Deleted E mail Thrash Folder में 30 दिन के लिए store 30 रहता है। आप चाहे तो कभी भी Trash Folder से delete भी कर सकते है। गलती से डिलीट हुई ईमेल को पुनः यहीं से प्राप्त किया जा सकता है।
Attachment – ई-मेल के साथ जोड़कर जो हम फाइल भेजते हैं उसे अटैचमेंट कहा जाता है।
Forward – यदि आपके पास कोई ईमेल आया है और आप उस ईमेल को किसी अन्य व्यक्ति को भेजना चाहते हैं तो आप इसे Forward कर सकते हैं।
Signature – ईमेल का या वह फंक्शन होता है जिसमें जब भी आप किसी को कोई ईमेल भेजते हैं तो प्रत्येक ईमल के अंत में एक मैसेज अपने आप लिखा जा सकता है जैसा कि आपका नाम।
Label –इसके द्वारा आप अपने मैसेज को व्यवस्थित कर सकते हो। जीमेल 5000 लेबल्स को सपोर्ट करता है।
Email Protocol
ई-मेल के सापेक्ष में तीन प्रकार के प्रोटोकॉल का यूज किया जाता है:- SMTP, POP3, IMAP
SMTP (Simple Mail Transfer Protocol) – Email को भेजने के दौरान इस प्रोटोकॉल का use होता है।
POP3 (Post Office Protocol-3) – ईमेल को रिसीव करने के दौरान POP3 और IMAP protocol का use होता है।
IMAP (Internet Message Access Protocol)- ईमेल को रिसीव करने के दौरान POP3 और IMAP protocol का use होता है।
Note:- ईमेल को रिसीव करने के दौरान POP3 और IMAP protocol का use होता है। अगर Option में दोनो हो तो POP3 को सही माना जाएगा। POP3 प्रोटोकॉल से अगर आप किसी मैसेज को डाउनलोड कर लेते हैं तो वह सर्वर से डिलीट हो जाता है। वही IMAP प्रोटोकॉल में आप मैसेज को डाउनलोड करते हैं तो वह सरवर में तथा आपके कंप्यूटर दोनों जगह सुरक्षित रहता है। POP3 किसी specific computer में चलता है जबकि IMAP किसी भी COMPUTER में चलता है।
PGP (Pretty Good Privacy)- Email के security के लिए इस protocol का उपयोग किया जाता है।
Email Client
यह एक Software है जिसके सहारे email को read किया जाता है। यह ज्यादा secure है। इसके उदाहरण है:-
💕 MS Outlook
💕 Mozilla Thunderbird
💕 Apple Mail
Web Mail
जिस mail को हम website के द्वारा access कर सकते है उसे Webmail कहते है। इसके उदाहरण निम्न है:-
💕 Gmail
💕 AOL (AMERICA ONLINE) – Verizon
💕 Yahoo
Email से संबंधित तथ्य
🤌 From/ Date/Time ये तीनो email भेजते समय automatically fix हो जाता है।
🤌 पहला email service, Hotmail द्वारा शुरु किया गया। Hotmail सबीर भाटिया ने विकसित किया था। बाद में हॉटमेल को Microsoft ने खरीद लिया ओरिया MS OUTLOOK के नाम से जाना जाने लगा।
🤌 unwanted Mail को spam कहा जाता, यह Spam folder में संग्रहित रहता है।
🤌 E-mail address दो parts से बना होता है:- username @domainname जैसे:- okworldguru@gmail.com
🤌 Email विकसित अमेरिका में हुआ। इसे 1971 में patent 1971 में किया गया।
🤌 Email से mesaage send करना को pushing और receive करने को pulling कहा जाता है।
🤌 Gmail में maxumum 25MB का Attachment किया जा सकता है। 25 MB से ज्यादा File को Google ड्राइव के द्वारा भेजा जा सकता है। Gmail में 15GB तक Storage, Free है।
🤌 1 दिन में अधिकतम 500 ईमेल भेजा जा सकता है।
🤌 ई-मेल के बॉडी में बिना कुछ लिखे हुए ईमेल भेजा जा सकता है अगर subject में कुछ लिखा हो तो। वही subject में बिना कुछ लिखे ई-मेल भेजा जा सकता है अगर body में कुछ लिखा हो तो। अगर subject और body दोनों जगह पर कुछ ना लिखा हो तो ईमेल नहीं भेजा जा सकता है।
🤌 Email ID Case Sensitive नही होती है।
Other Computer Related Notes
Email Concept For Competitive Exam
मगध का उत्कर्ष Youtube Video