CPU

Central Processing Unit | Control Unit, ALU & Memory Unit

Basic ComputerBasic Computer

Central Processing Unit

CPU

Introduction

इसे Processor भी कहा जाता है। यह एक Electronic Circuit है जो Input को Process करके Output देता है। CPU के तीन PARTS होते है:- Control Unit, Arithmetic Logic Unit, Memory Unit.

Control Unit – इसका मुख्य काम Input को Control Signal में बदलना तथा ALU को Control Signal देना। अर्थात हम कह सकते है की यह Input का Decode करता है। इसे nerve centre of digital computer कहा जाता है।

Arithmetic Logic Unit – इसे CPU का Building Block कहा जाता है। यह Arithmetic Operations (Add, substract, multiply etc) & Boolean Operation (AND, OR, NOT, XOR……).

Memory Unit – इसे Register Memory भी कहा जाता है। यहां CPU का DATA कुछ देर के लिए Store होता है। Register कंप्यूटर की सबसे Fastest Memory है। ALU द्वारा Processed data को Temprory रूप से Store करता है। Register Memory Volatile Memory है. Registor, Flip Flop से मिलकर बना होता है। एक Flip Flop एक 0 या 1 को Store कर सकती है।

Note:- Fast Memory हमेशा Temprory तथा Volatile होती है। Computer की तीन Fastest Memory:-

Register > Cashe Memory > RAM

IP Address Detailed Study

Architecture Design Of CPU

CPU का Design निम्न दो Architecture से किया जाता है:-

RISC (Reduced Instruction Set Computer) – यह नया Architecture है तथा यह Fast है। RISC Processor में Smaller Set Of Instruction तथा कुछ ही Addressing Nodes होते है इसलिए इसका प्रयोग Microprocessor में किया जा सकता है। RISC में सिर्फ Essential Instructions और Addressing Nodes होते है।

CISC ((Complex Instruction Set Computer) – यह पुराना Architecture है तथा यह Slow है। CISC Processor में Larger Set Of Instruction तथा कई सारे Addressing Nodes होते है इसलिए इसका प्रयोग Microprocessor में नही किया जा सकता है।

Basic Functions Of CPU

Data और उसपर कार्य करने वाले Programe पहले OS के मदद से RAM में Load होते है उसके बाद CPU उसपर कार्य करता है। यह 4 तरह के काम को करता है: –

Fetch – यह कार्य Control Unit करता है, इसमें राम से डाटा और Programe अपने Internal Memory area में संग्रहित करता है।

Decode – यह कार्य भी Control Unit करता है, इसमें Instruction को decode करके पता लगाया जाता है उसे प्राप्त data के ऊपर क्या निर्देश देना है।

Execute – यह काम ALU करता है। इसमें Instruction के अनुरूप data को process किया जाता है।

Store – यह काम Meory Unit करता है, इसमें processed data को Temprory store किया जाता है।

उपरोक्त process को Fetch-Executive Cycle कहा जाता है।

System Unit

यह एक Hardware Frame होता है जो प्रायः Aluminium (or Other metal) का बना होता है। इसे Cabinet/Computer Case/ Computer Chassis/ Computer Tower भी कहा जाता है। System Unit एक Container होता है जिसमे निम्न Unit को रखा जाता है:-

🤌 CPU 🤌 RAM 🤌 Motherboard 🤌Cooling Fans 🤌 Power Supply Unit 🤌 Cables & Ports 🤌 Graphic Card 🤌 SMPS 🤌

अन्य तथ्य

🤌 Computer की Speed को hz (Mhz, GHz etc) के multiple में मापा जाता है।

🤌 I/O device को CPU से BUS के द्वारा Connect करते है।

🤌 Monitor को CPU से जोड़ने के लिए SCSI (Small Computer System Interface) bus के द्वारा किया जाता है।

🤌 Instruction rate of Computer को KIPS/MIPS (Kilo Instruction Per Second) से मापी जाती है. वही hard disk की speed RPM (Revolution per minute) में मापी जाती है।

🤌 सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन और हृदय कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *