तेलंगा खड़िया की जीवनी
इनका जन्म 09 फरवरी 1806 को गुमला जिला (उस समय लोहारदग्गा जिला) के सिसई प्रखंड के मुरगु गाँव ( उस समय मुरुनगुर) में एक पाहन परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम ठुईया खड़िया था जो रातू के नागवंशी राजा देवनाथ शाह और गोविन्दनाथ शाह के यहाँ भंडारी के पद पर कार्यरत थे। तेलंगा बचपन मे वाचाल (ज्यादा बोलने वाला) प्रवृत्ति के थे। वाचाल को खड़िया भाषा मे तेलबंगा कहा जाता है, इसी शब्द से उनका नाम तेलंगा पड़ा। इनके माता का नाम पेती खड़िया था। इसके पत्नी का नाम रतनी खड़िया था जिसने तेलंगा खड़िया के वीरगति के बाद खड़िया विद्रोह को जारी रखा।
खड़िया विद्रोह
तेलंगा खड़िया ने 1850 से 1880 (मृत्यु पर्यन्त) तक जमीदारों, महाजनों और अंग्रेजो के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह किया। आदिवासियों की छीनी हुई जमीन की वापसी और उस जमीन पर खड़िया समुदाय की परंपरागत अधिकारों के लिए तेलंगा खड़िया ने विद्रोह किया। उसने “जोरी पंचायत” नामक एक संगठन बनाया। इस संगठन के माध्यम से उसने खड़िया युवाओं को शोषण से लड़ने के लिए प्रेरित किया। इस संगठन की सभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में कराई तथा 1500 युवाओं को संगठन का हिस्सा बनाया। अखड़ा में युवाओं को पारंपरिक हथियारों (तीर, भाला, फरसा) का प्रशिक्षण तथा राजनीतिक शिक्षा दिया जाता था। कंपनी सरकार के विरुद्ध तेलंगा ने 1850 में गुरिल्ला युद्ध छेड़ दिया। इनके विद्रोह से कंपनी सरकार बहुत परेशान हो गए।
विद्रोह के क्रम में 21 मार्च 1852 में गुमला के बसिया जिले के कुम्हरिया गाँव मे तेलंगा खड़िया गिरफ्तार कर लिए गए। उनपर तत्कालीन जिला मुख्यालय लोहारदग्गा में मुकदमा चला। मुकदमे में सजा में उन्हें संभवतः 14 से 18 साल के बीच मे की सजा हुई थी। इन्हें यह सजा कलकत्ता के जेल में काटनी पड़ी।
सजा काटने के बाद जब तेलंगा खड़िया वापस अपने गाँव आया तो तो उन्होंने 1859 का Chhotanagpur Landlord & tenacy Procedure Act का विरोध शुरू किया। बूढ़े तेलंगा ने पुनः 1880 में विद्रोह शुरू कर दिया जिसे खडिया विद्रोह के नाम से जाना जाता है। यह विद्रोह पहले से ज्यादा मजबूत विद्रोह था। इस विद्रोह को”खड़िया विद्रोह” के नाम से जाना जाता है।
23 अप्रैल 1880 को जब तेलंगा खड़िया अपने शिष्यों के साथ दैनिक प्रार्थना कर रहे थे तब सिपाही बोधन सिंह ने उसपर गोलियाँ चला दी, जिससे तेलंगा वीरगति को प्राप्त हुए। तेलंगा के शिष्यों ने इनके घायल शरीर को अंग्रेजो के हाथों से बचाकर दक्षिण कोयल के तट पर स्थित सोसो निमटोली में इनका अंतिम संस्कार किया। इस स्थान को “तेलंगा टोपा टाँड़” कहा जाता है।
महत्वपूर्ण तथ्य
1) खड़िया समाज तेलंगा खड़िया के याद में “तेलंगा संवत” का पालन करते है।
2) गुमला जिला के चाँदाली गाँव मे तेलंगा खड़िया का समाधि स्थल बनाया गया है। जहाँ पर प्रति वर्ष 9 फरवरी को शहीद तेलंगा मेला का आयोजन किया जाता है।
3. तेलंगा खड़िया के गाँव मुरगु को शहीद ग्राम योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।
4. अम्बाघाघ जलप्रपात में डूबती हुई रतनी खड़िया को तेलंगा ने बचाया था जिससे बाद में उसका शुभ विवाह हुआ।
5) इसने 74 वर्ष की उम्र में वीरगति को प्राप्त किया था।
6) कुछ विद्वानों के अनुसार तेलंगा खड़िया का अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह का समय 1831-32 से 1880 तक था।
Telanga Kharia Biography
He was born on 09 February 1806 in a Pahan family in Murgu village (then Murungur) of Sisai block of Gumla district (then Lohardagga district). His father’s name was Thuiya Khadia who worked as a storekeeper for the Nagavanshi kings of Ratu, Devnath Shah and Govindnath Shah. Telanga was talkative in his childhood. Vachal is called Telbanga in Kharia language, from this word he got the name Telanga. His mother’s name was Peti Kharia. His wife’s name was Ratani Kharia who continued the Kharia rebellion after the martyrdom of Telanga Kharia.
खड़िया विद्रोह
Telanga Kharia led an armed rebellion against the landlords, moneylenders and the British from 1850 to 1880 (till his death). He fought for the return of the land snatched from the tribals and the traditional rights of the Kharia community on that land. He formed an organization called “Jori Panchayat”. Through this organization, he inspired the Kharia youth to fight against exploitation. He organized meetings of this organization in different parts of the region and made 1500 youth a part of the organization. In Akhada, youth were given training in traditional weapons (arrows, spears, axes) and political education. Telanga started a guerrilla war against the Company government in 1850. The Company government was greatly troubled by his rebellion. In the course of the rebellion, Telanga Khadia was arrested in Kumhariya village of Basia district of Gumla on 21 March 1852. A case was filed against him in the then district headquarters Lohardagga. In the trial, he was sentenced to between 14 and 18 years of imprisonment. He had to serve this sentence in Calcutta jail. When Telanga Khadia returned to his village after serving his sentence, he started opposing the Chhotanagpur Landlord & Tenacy Procedure Act of 1859. Old Telanga again started a rebellion in 1880 which is known as the Kharia Vidroha. This rebellion was stronger than the previous one. This rebellion is known as the “Kharia Vidroha”.
On 23 April 1880, when Telanga Kharia was doing daily prayers with his disciples, soldier Bodhan Singh opened fire on him, due to which Telanga attained martyrdom. Telanga’s disciples saved his injured body from the hands of the British and cremated him at Soso Nimtoli situated on the banks of South Koel. This place is called “Telanga Topa Taand”.
Important Facts
1) Kharia community follows “Telanga Samvat” in the memory of Telanga Kharia.
2) The Samadhi Sthal of Telanga Khadiya has been built in Chandali village of Gumla district. Where Shaheed Telanga Fair is organized every year on 9th February.
3. Murgu village of Telanga Kharia is being developed under Shaheed Gram Yojana.
4. Ratani Khadiya was saved from drowning in Ambaghagh waterfall by Telanga with whom she later got married.
5) He attained martyrdom at the age of 74.
6) According to some scholars, the period of Telanga Kharia rebellion against the British was from 1831-32 to 1880.