Sports Schemes Of Jharkhand

झारखंड सरकार की खेल संबंधित योजनाएँ | Detailed Study Of Sports Schemes Of Jharkhand

Jharkhand Act/Policy

झारखंड सरकार के खेल योजनाएँ

Sports Schemes Of Jharkhand

खेल छात्रवृत्ति योजना

झारखंड सरकार द्वारा यह योजना 1 अप्रैल 2006 से प्रारंभ की ग। इस। योजना का उद्देश्य झारखंड में खेल को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत अच्छा खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को छात्रवृत्ति का प्रावधान है।

पे एंड प्ले योजना

Pay & Play Scheme is one of the Schemes of Jharkhand Government which is made for advancement of sports in Jharkhand. झारखंड सरकार ने 2017 में यह योजना शुरू की है। झारखंड में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का संचालन अभी झारखंड में एकमात्र जगह राँची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम से किया जाता है। इसमें 9 खेलो को शामिल किया गया है कैरम, योग, कबड्डी, वुशु, फेंसिंग, कराटे, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और शतरंज। इस योजना के तहत बहुत ही कम मासिक शुल्क में सरकार द्वारा कोच, खेल के समान, खेल के मैदान उपलब्ध कराया जाता है। योग और कैरम के लिए शुल्क सिर्फ 250रु तथा बाकी खेलो के लिए 500 रु मासिक है। इस योजना के तहत राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से कोई शुल्क नही लिया जाता है।

पोटो हो खेल विकास योजना

कोरोना संकट के दौरान अनेक प्रवासी मज़दूरों का झारखंड में आगमन हुआ। इनके के लिए रोजगार उपलब्ध कराना झारखंड सरकार के लिए चुनौती बन गई। इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने 4 मई 2020 को 3 योजनाओं की शुरुआत की पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना

पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत 5000 खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत झारखंड के खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान की जाएगी। खिलाड़ियों को विशेष आरक्षण देकर सरकारी नोकरी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत मनरेगा के अंतर्गत 1 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया जाएगा।

झारखंड सहाय (SAHAY) योजना

इस योजना का फुलन फॉर्म Sports Action Towards Harnessing Aspiration Of Youths है। यह योजना उग्रवाद/माओवाद प्रभावित क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई हैं। इस योजना की शुरुआत 15 दिसंबर 2021 में की गई। इस योजना के जरिये पुलिस और नागरिकों के बीच के दूरियों को कम करने की कोशिश की जाएगी। खेलों का आयोजन खेल विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत पंचायत स्तर से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में 72,000 (14-19 वर्ष उम्र) के खिलाडियों को जोड़ा जाएगा।

Jharkhand Sports Policy 2021

https://youtu.be/A26I-vN2EHc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *